Home राज्य शहर राजस्थान Rajasthan: SDM बनने के लिए RAS प्री पास बहू लाने का विचार, मेन्स में फेल हुई तो घर से निकाला

Rajasthan: SDM बनने के लिए RAS प्री पास बहू लाने का विचार, मेन्स में फेल हुई तो घर से निकाला

0
Rajasthan:  SDM बनने के लिए RAS प्री पास बहू लाने का विचार, मेन्स में फेल हुई  तो घर से निकाला
file photo by google

Rajasthan: –  SDM बनने के लिए RAS प्री पास बहू लाने का विचार, मेन्स में फेल हुई  तो घर से निकाला

आरएएस पूर्व समाशोधन पर संबंध

झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर दो की उषा ने बताया कि उसने साल 2013 में आरएएस प्री-क्लीयर किया था. तब गांव बुगला निवासी विकास से रिश्ता तय हुआ. पॉलिटेक्निक कॉलेज में लेक्चरर विकास और उनके परिवार को लगा कि उषा ने आरएएस प्री क्लियर कर लिया है। जल्द ही एसडीएम बनेंगे।

ये भी देखे :- LPG Cylinder : सस्ते में खरीदें LPG गैस सिलेंडर, यहां बुकिंग पर पाएं ₹900 की छूट, 31 जुलाई तक मौका

असफलता पर बदला व्यवहार

विकास और उषा की शादी साल 2016 में हुई थी। वहीं दूसरी ओर 2013 की आरएएस भर्ती की मेन्स परीक्षा उषा की शादी के बाद हुई थी, जिसमें वह फेल हो गई थी। उषा का कहना है कि आरएएस परीक्षा में फेल होने के बाद ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे।

आधा दर्जन परीक्षा में फेल

उषा का आरोप है कि ससुराल वाले उसकी नाकामी पर ताना मारते थे और दहेज के लिए परेशान भी करते थे। फिर भी, उषा ने हिम्मत नहीं हारी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन सफल नहीं हो सकी। ऐसे में ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया।

ये भी देखे :- PAN card पर लिखा होता है 10 नंबर, कौन सा नंबर है खास, जानिए इसके बारे में सबकुछ

इनके खिलाफ मामला दर्ज

सूरजगढ़ एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि उषा ने व्याख्याता पति विकास, ससुर नंदराम, सास बिमला और दो बिचौलियों संजय व प्रकाशदेवी के खिलाफ अदालत में इस्तगासा पेश कर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी देखे :- यहां बिक रही 3 साल पुरानी Alto के10 CNG, 56 हजार किमी चल चुकी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here