Tuesday, September 10, 2024
a

Homeराज्य शहरराजस्थानRajasthan: SDM बनने के लिए RAS प्री पास बहू लाने का...

Rajasthan: SDM बनने के लिए RAS प्री पास बहू लाने का विचार, मेन्स में फेल हुई तो घर से निकाला

Rajasthan: –  SDM बनने के लिए RAS प्री पास बहू लाने का विचार, मेन्स में फेल हुई  तो घर से निकाला

आरएएस पूर्व समाशोधन पर संबंध

झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर दो की उषा ने बताया कि उसने साल 2013 में आरएएस प्री-क्लीयर किया था. तब गांव बुगला निवासी विकास से रिश्ता तय हुआ. पॉलिटेक्निक कॉलेज में लेक्चरर विकास और उनके परिवार को लगा कि उषा ने आरएएस प्री क्लियर कर लिया है। जल्द ही एसडीएम बनेंगे।

ये भी देखे :- LPG Cylinder : सस्ते में खरीदें LPG गैस सिलेंडर, यहां बुकिंग पर पाएं ₹900 की छूट, 31 जुलाई तक मौका

असफलता पर बदला व्यवहार

विकास और उषा की शादी साल 2016 में हुई थी। वहीं दूसरी ओर 2013 की आरएएस भर्ती की मेन्स परीक्षा उषा की शादी के बाद हुई थी, जिसमें वह फेल हो गई थी। उषा का कहना है कि आरएएस परीक्षा में फेल होने के बाद ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे।

आधा दर्जन परीक्षा में फेल

उषा का आरोप है कि ससुराल वाले उसकी नाकामी पर ताना मारते थे और दहेज के लिए परेशान भी करते थे। फिर भी, उषा ने हिम्मत नहीं हारी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन सफल नहीं हो सकी। ऐसे में ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया।

ये भी देखे :- PAN card पर लिखा होता है 10 नंबर, कौन सा नंबर है खास, जानिए इसके बारे में सबकुछ

इनके खिलाफ मामला दर्ज

सूरजगढ़ एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि उषा ने व्याख्याता पति विकास, ससुर नंदराम, सास बिमला और दो बिचौलियों संजय व प्रकाशदेवी के खिलाफ अदालत में इस्तगासा पेश कर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी देखे :- यहां बिक रही 3 साल पुरानी Alto के10 CNG, 56 हजार किमी चल चुकी है

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments