Friday, March 24, 2023
Homeराज्य शहरराजस्थानNEWS : कांग्रेस शासन में रेलवे विकास से रहा अछूता, भाजपा शासन...

NEWS : कांग्रेस शासन में रेलवे विकास से रहा अछूता, भाजपा शासन में राजस्थान में हुआ रेलवे का तेजी से विकास-रेलमंत्री पियूष गोयल

  • NEWS : कांग्रेस शासन में रेलवे विकास से रहा अछूता, भाजपा शासन में राजस्थान में हुआ रेलवे का तेजी से विकास-रेलमंत्री पियूष गोयल
  • ढिगावडा स्टेशन पर हुआ विधुतीकरण लाइन का उद्वघाटन

राजगढ़ (अलवर)। रविवार को अलवर- बादीकुंई रेलवे मार्ग के ढिगावडा स्टेशन पर रेलवे मंत्री पियूष गोयल ने विधुत लाइन का उद्वघाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2009 से 2014 के बीच राजस्थान में कांग्रेस शासन के दौरान रेल लाइनों का विधुतीकरण का कार्य शून्य रहा जबकि वर्तमान मोदी सरकार के 2014 से अब तक के कार्यालय में 1433 किलोमीटर रेलवे लाइनों का विधुतीकरण का कार्य किया जा चुका है।

अब दिल्ली से अजमेर तक 100 प्रतिशत विधुतीकरण का कार्य हो गया है। विधुतीकरण होने से अब इस लाइन पर डिजल की नहीं बिजली की ट्रेन दौडा करेगी, जिससे यात्रियों को समय की बचत के साथ साथ, किसानों को समय पर फसल बेचने, व्यापारियों को समय पर सामान की आपूर्ति हो पायेगी साथ ही यहां पर निर्मित सामानों को कम किमत पर दूर तक भेजा जा सकेगा।

ये भी पढ़े : शेयरधारकों से मांगी मंजूरी: योग गुरु Baba Ramdev बने रूचि सोया के बोर्ड में डायरेक्टर, छोटे भाई राम भरत होंगे मैनेजिंग डायरेक्टर

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में राजस्थान में रेलवे का विकास नहीं हो पाया। रेलमंत्री पियूष गोयल ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस शासन के दौरान रेलवे का विकास नाममात्र का था। 2014 से पहले राजस्थान में रेलवे के विकास के लिए 682 करोड़ रुपये निवेश होते थे। लेकिन 2014 के बाद से 2800 करोड़ रुपये निवेश होने लगे हैं। 2014 से 2020 तक राजस्थान में 378 रेलवे अंडरपास बनायें गये है।

मोदी सरकार ने रेलवे में विकास के लिए अकेले राजस्थान में 2014 के बाद 30 से ज्यादा फ्लाईओवरों का निर्माण करवाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में रेल लाइनों का विकास तीव्र गति के साथ हो रहा है। उन्होंने कहा कि 21 महिनों मे रेलवे के कारण एक भी पैसेंजर की मौत नहीं हुई है। यह सब रेलवे कर्मचारियों की दिनरात सेवा का परिणाम है।

 

ये भी देखे : Mann Ki Baat Live: पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा – देवी अन्नपूर्णा की प्रतिमा भारत वापस आ रही, कनाडा का शुक्रिया

उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम को याद करते हुए कहा कि हम तभी याद किये जायेंगे जब हम आगे वाली पीढी के लिए कुछ पायेंगे। इससे पूर्व ढिगावडा रेलवे स्टेशन पंहुचने पर रेलमंत्री पियूष गोयल का रेलवे के अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम को दौसा सांसद जसकौर मीना, राजगढ़-लक्ष्मनगढ़ विधायक जौहरीलाल मीना सहित रेलवे अधिकारियों ने सम्बोधित किया।

ये भी देखे :-भारत के ई-कॉमर्स क्षेत्र ने पिछले साल की तुलना में त्योहारी सीजन में 65 प्रतिशत अधिक बिक्री की, Flipkart ने अमेज़ॅन को पछाड़ा

कार्यक्रम में अलवर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नरूका, दौसा भाजपा जिलाध्यक्ष डा. रतन तिवारी, रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश सहित भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे

रेलमंत्री पियूष गोयल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत में बढने के लिए रेलवे ने लगातार प्रयास कर रहे हैं। देश के 400 स्टेशनों पर कुल्हड़ मे चाय पिलाई जा रही हैं। यह भारतीयों को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम का हिस्सा है।
राजगढ़ रिपोर्टर रामरतन मीणा की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments