Home राज्य शहर राजस्थान Viral Video : – दूल्हे को लेकर भागी घोड़ी, परिजन दौड़ते रहे

Viral Video : – दूल्हे को लेकर भागी घोड़ी, परिजन दौड़ते रहे

0
Viral Video : – दूल्हे को लेकर भागी घोड़ी, परिजन दौड़ते रहे
file photo by google

Viral Video : – दूल्हे को लेकर भागी घोड़ी, परिजन दौड़ते रहे

अजमेर जिले में हाल ही में संपन्न हुई शादी के दौरान आतिशबाजी से घोड़ी घबरा गई। इससे घबराकर घोड़ी दूल्हे को लेकर भाग गई और 4 किलोमीटर तक नहीं रुकी। इससे दूल्हे में हड़कंप मच गया और उसकी तबीयत बिगड़ गई।

मौज मस्ती और खुशी मनाने के तरीके कई बार मुसीबत में बदल जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में अजमेर जिले में सामने आया है। शादी में तोरण की रस्म के दौरान किसी ने पटाखे चलाए। इससे दूल्हे की घोड़ी टूट गई। उसके बाद घोड़ी ने यह नहीं देखा तो वह दूल्हे के साथ इस तरह सरपट दौड़ी कि वह करीब चार किलोमीटर तक नहीं रुकी। इससे रंग घुल गया और अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे के बाद दूल्हा दहशत में आ गया और उसकी तबीयत बिगड़ गई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) में वायरल हो रहा है.

ये भी देखे :- अब राजस्थान में टैक्स (tax) चोरी की जानकारी देने वाले को मिलेगा 1 से 25 लाख रुपये का इनाम, जानिए क्या है योजना

जानकारी के मुताबिक वायरल हो रहा यह वीडियो अजमेर जिले के नसीराबाद क्षेत्र के रामपुरा गांव का है. चार दिन पहले एक शादी समारोह के दौरान तोरण की रस्म चल रही थी। दूल्हा घोड़ी पर बैठकर रस्में अदा कर रहा था। इस दौरान अचानक वहां आतिशबाजी से घोड़ी टूट गई। पहले तो घोड़ी थोड़ा आगे-पीछे चली, बाद में दूल्हे को लेकर वहां से सरपट दौड़ पड़ी। पटाखों की आवाज से चिंगारी निकली घोड़ी करीब 4 किलोमीटर तक दौड़ती रही।

ये भी देखे :- ये भी देखे :- देश की इस सबसे सस्ती और स्टाइलिश छोटी कार (car) पर बचाएं 52000 रुपये, मौका आखिरी है

दूल्हे बीमार

स्थिति को बेकाबू होते देख कुछ बारात कार-बाइक से घोड़ी का पीछा करने लगे। करीब 4 किलोमीटर दूर जाने के बाद घोड़ी को पकड़ा जा सका। वर-वधू ने किसी तरह दूल्हे को बचाया। इस घटना के बाद दूल्हे की तबीयत बिगड़ गई। वहीं, शादी समारोह में कोहराम का माहौल रहा। दूल्हा सुरक्षित होने पर परिजनों और रिश्तेदारों ने राहत की सांस ली, लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर (Viral Video) वायरल हो गया। इस घटना में भले ही दूल्हे की जान चली गई हो, लेकिन अब इस वीडियो को देखकर यूजर्स के होश उड़ रहे हैं.

ये भी देखे :- Good News: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, गहलोत सरकार निकालेगी बंपर वैकेंसी

 

Previous article अब राजस्थान में टैक्स (tax) चोरी की जानकारी देने वाले को मिलेगा 1 से 25 लाख रुपये का इनाम, जानिए क्या है योजना
Next article Google 30 सितंबर को बंद कर रहा है यह सेवा, हजारों यूजर्स होंगे प्रभावित
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here