Home राज्य शहर उत्तर प्रदेश UP Elections 2022: गर्मी और चर्बी की जगह जनता पर बात होनी चाहिए- प्रियंका गांधी

UP Elections 2022: गर्मी और चर्बी की जगह जनता पर बात होनी चाहिए- प्रियंका गांधी

0
UP Elections 2022: गर्मी और चर्बी की जगह जनता पर बात होनी चाहिए- प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखें करीब आते ही सरगर्मियां भी तेज़ हो गई हैं। नेताओं के बयान हों या प्रचार हर चीज़ बेहद तीखी और तेज़ होती जा रही है। इस बीच एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी कहा है कि हमारी पार्टी चर्बी और गर्मी की जगह भर्ती पर बात करेगी. प्रियंका गांधी शुक्रवार को गाजियाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार कर रहीं थीं. उन्होंने कहा कि मीडिया की ओर से बार-बार पूछा जाता है कि यूपी चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटें आएंगी? मैं कहती हूं कि जनता के बीच जाने के बाद मैं मुद्दों की बात कर रही हूं. जनता से कहती हूं कि यूपी में जिस तरह की राजनीति हो रही है, वह बदलनी चाहिए.

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हमने यह स्पष्ट किया है कि गर्मी और चर्बी की बात करने के बजाय भारतीयों की बात करें, भर्ती की बात करें. किस तरह विकास करेंगे, शिक्षा की सुविधाएं, सेहत की सुविधा कैसे देंगे. इस पर बात होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से जूझ रही है. इनको मदद करने के लिए क्या काम करेंगे, इस पर बात होनी चाहिए.

प्रियंका ने कहा कि आप जहां भी जाइए, दुकानदार त्रस्त हैं. ऐसे कई छोटे व्यापारी हैं जो लॉकडाउन के बाद से खड़ी हुई परेशानियों से आज भी जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए आने के दौरान एक दंपत्ति मिले थे जिन्होंने लोन लिया था, लेकिन अब वे ईएमआई भी नहीं चुका पा रहे हैं.

प्रियंका ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे तो नहीं लगता योगी सरकार ने पिछले 5 सालों में कुछ किया है. 5 सालों में आपने नोटबंदी की, जीएसटी लगाई, इससे गरीबों को क्या फायदा हुआ? जयंत चौधरी और अखिलेश यादव से मुलाकात पर प्रियंका ने कहा कि ये इत्तेफाक था कि हमारी मुलाकात हो गई. वहीं, एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के मामले में सवाल पर प्रियंका गांधी ने कोई जवाब नहीं दिया.

Previous article कुकिंग शो की शूटिंग के दौरान BBC की महिला वर्कर से रेप
Next article Mahindra Scorpio को मात्र 6.75 लाख रुपये में खरीदें, फटाफट देखें कहां और कैसे मिल रही गजब की डील
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version