Home दुनिया कुकिंग शो की शूटिंग के दौरान BBC की महिला वर्कर से रेप

कुकिंग शो की शूटिंग के दौरान BBC की महिला वर्कर से रेप

0

बीबीसी के एक टीवी शो की शूटिंग के दौरान एक बीबीसी वर्कर के साथ कथित तौर पर रेप किया गया. ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट द सन की रिपोर्ट के अनुसार, टीवी प्रजेंटर Stacey Dooley के एक नए कुकिंग शो Hungry For It की शूटिंग के दौरान यह घटना घटी थी.

एक सूत्र ने बताया कि यह बहुत डरावना है कि टीवी शो के लिए काम करने के दौरान ऐसी घटना घटे. कथित तौर से हमलावर ने पीड़ित महिला के दरवाजे पर दस्तक दी और फिर कमरे में जाकर पीड़िता के साथ रेप किया.

घटना के बाद टीवी शो की पूरी टीम नर्वस हो गई थी. क्योंकि टीवी शो में काम करने वाले लोग यह मान रहे थे कि वे एक सुरक्षित जगह पर काम कर रहे हैं. शो के एक क्रू मेंबर ने शो के सभी वर्कर्स को घटना के बारे में ईमेल भी भेजा था. इस ईमेल में अन्य स्टाफ से कहा गया था कि वे घटना के बारे में सार्वजनिक तौर से किसी को न बताएं.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना पिछले साल सितंबर महीने में हुई थी. तब BBC Three (British Broadcasting Corporation) चैनल के cooking show की सेंट्रल लंदन में शूटिंग चल रही थी. इस cooking show में 10 शेफ एक प्राइज के लिए कॉम्पीटिशन में हिस्सा लेते हैं.

लंदन पुलिस ने कहा है कि घटना के 9 दिन बाद उन्हें अन्य एजेंसी की ओर से जानकारी दी गई थी. घटना को लेकर अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है. पीड़ित महिला को अधिकारियों की ओर से मदद दी जा रही है.

द सन के मुताबिक, बीबीसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे मामलों को बहुत गंभीरता से लिया जाता है. BBC Studios ने इसकी व्यवस्था की है कि अगर किसी स्टाफ या फ्रीलांसर के साथ आपराधिक घटना हो जाए तो उन्हें उचित मदद मिल सके.

Previous article Creta-Brezza नहीं, यह किफायती SUV देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली है
Next article UP Elections 2022: गर्मी और चर्बी की जगह जनता पर बात होनी चाहिए- प्रियंका गांधी
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version