Thursday, September 19, 2024
a

Homeराज्य शहरउत्तर प्रदेशNews कछुए की चाल से बन रही पुलिया लोगों को हो रही...

News कछुए की चाल से बन रही पुलिया लोगों को हो रही मुसीबत

News-कछुए की चाल से बन रही है पुलिया लोगों को हो रही भारी मुसीबत थोड़ी सी बारिश में बंद हुआ नारी बारी शंकरगढ़ मार्ग

शंकरगढ़ जिला प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के भगदेवा के पास बीपी रोड पर पुलिया का निर्माण कार्य लगभग ढाई महीने से कछुए की चाल से हो रहा है जिससे लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को हुई थोड़ी सी बारिश में यह सड़क पूरी तरह से बंद हो गई।

बता दे कि नारीबारी शंकरगढ़ मार्ग लगभग 18 किलोमीटर का है जिस पर भग देवा के पास लोक निर्माण विभाग की तरफ से ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है ।

बताते हैं कि यह निर्माण कार्य लगभग ढाई महीने से चल रहा है जिस कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित है  शंकरगढ़ के सेन नगर तथा नारीबारी चौराहे पर बैरिकेडिंग करके यातायात को रोक दिया गया है बगल से कच्चे रास्ते से कुछ छोटे वाहन निकलते हैं जो कि बरसात के कारण आए दिन फस जाते हैं ।

यह भी देखे:- Government Jobs के लिए केवल एक भर्ती परीक्षा होगी

News
File Photo

जिससे 2 पहिया साइकिल और पैदल चलने वाले लोगों को भी भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। बुधवार को सुबह में हुई बारिश की वजह से यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया।

ग्राम प्रधान जूही विमल कुमार सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आवागमन चालू कराया।

यह भी देखे:- चुनाव से पहले शिक्षकों को Bihar सरकार का तोहफा

लोगों ने पुलिया निर्माण कर रही संस्था के निर्माण कार्य को कछुए की चाल बताया है।

लोगों के मुताबिक ठेकेदार पुलिया का निर्माण कराते कराते गायब हो गए जिससे हम लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी देखे:- Sushant Singh Rajput Case की जांच-CBI करेगी

( रिपोर्टर )

फतेह मोहम्मद [मेजा]
आवाज इंडिया न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ
प्रयागराज उत्तर प्रदेश

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments