Home दुनिया Mission SIRIUS 21 : रूस के कैप्सूल में फंसे दो अमेरिकी वैज्ञानिक !

Mission SIRIUS 21 : रूस के कैप्सूल में फंसे दो अमेरिकी वैज्ञानिक !

0

तीसरे विश्व युद्ध की संभावनाओं के बीच जहां पूरा देशस यूक्रेन पर रूसी हमले से सकते में हैं। वहीं रूस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए यूएस ने रूस के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है. यानी रूस का कोई भी कमर्शियल प्लेन अब अमेरिका नहीं जा सकता है. लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि इस युद्ध से बेखबर दो अमेरिकी वैज्ञानिक एक अंतरिक्ष एक्सपेरिमेंट (Mission SIRIUS 21)के तहत रूस के एक कैप्सूल में बंद हैं।

ये वैज्ञानिक नासा के 8 महीने लंबे चलने वाले स्पेस एक्सपेरिमेंट(Mission SIRIUS 21) में शामिल हैं. यह अमेरिकी स्पेस इंजीनियर मास्को में एक कैप्सूल में बंद हैं. माना जा रहा है कि वे युद्ध से बेखबर हैं. दरअसल, नासा का यह एक्सपेरिमेंट SIRIUS 21 है. इसका मकसद अंतरिक्ष यात्रियों के रियल एक्सपीरियंस को जानना है. इस एक्सपेरिमेंट में 6 लोग शामिल हैं. इनमें दो अमेरिकी वैज्ञानिक विलियम ब्राउन और एशले कोवाल्स्की हैं. इनके अलावा 3 रूसी नागरिक और अमीरात का नागरिक भी कैप्सूल में बंद है.

नासा के एक मिशन के तहत ये वैज्ञानिक नवंबर में कैप्सूल में गए थे. और जुलाई तक वो वहीं बंद रहेंगे. उधर नासा भी इस मामले पर कोई जानकारी नहीं दे रहा है कि उन वैज्ञानिकों को युद्ध की जानकारी है या नहीं? नासा ने यह भी नहीं बताया है कि वो इस एक्सपेरिमेंट को जारी रखना चाहता है या इसे बंद करने का प्लान बना रहा है. जहां एक तरफ अमेरिकी नागरिक जल्द से जल्द रूस छोड़ने में लगे हैं, वहीं, इन वैज्ञानिकों को मामले की गंभीरता का शायद कोई अंदाजा नहीं है.

Previous article Unemployment Rate: 6 महीने के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची बेरोजगारी
Next article Kangana Ranaut के लॉक अप में मचेगा धमाल
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version