Home देश Kangana Ranaut के लॉक अप में मचेगा धमाल

Kangana Ranaut के लॉक अप में मचेगा धमाल

0
Kangana Ranaut के लॉक अप में मचेगा धमाल

कंगना रनौत (Kangana Ranaut )के कॉन्ट्रोवर्शियल शो लॉक अप का धमाकेदार प्रोमो देखकर लगता है कि कंगना के लॉक अप में कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त तूफान मचने वाला है. शो शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है और कंगना (Kangana Ranaut ) के शो में कंटेस्टेंट्स के बीच हाईवोल्टेज लड़ाइयां और ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के नए प्रोमो में मुनव्वर फारूकी, शिवम शर्मा अपना आपा खोते हुए दिखाई दे रहे हैं.

प्रोमो वीडियो में मुनव्वर फारूकी कहते हैं- बहुत गंदा खेल रहे हैं ये लोग. मुनव्वर इसके बाद सब के बेड्स खराब कर देते हैं. मुनव्वर बाकी कंटेस्टेंट्स के गद्दों पर पानी डाल देते हैं, वह तकिए फाड़ते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. ये देखकर बाकी कंटेस्टेंट्स शॉक्ड हो जाते हैं और देखते ही देखते सब एक दूसरे से झगड़ने लगते हैं.

Watch today’s episode & find out. Streaming Now

बहस बाजी में शो की कंटेस्टेंट अंजली शिवम शर्मा को धक्का दे देती हैं, जिसपर शिवम भड़क जाते हैं. शिवम गुस्से में बेड फेंकने लगते हैं और फिर बाथरूम एरिया में पानी से भरी बाल्टी पर भी अपना गुस्सा निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. शिवम गुस्से में पूरी तरह से अपना कंट्रोल ही खो देते हैं.

कंटेस्टेंट्स चंद दिनों में ही एक दूसरे संग हाथापाई पर उतर आए हैं. 5 दिन के अंदर इतनी जबरदस्त लड़ाइयां शायद ही पहले किसी रियलिटी शो में देखने को मिली होंगी. कंगना की जेल का टेम्प्रेचर तो वाकई हाई नजर आ रहा है. जरा सोचिए जब प्रोमो में इतना ड्रामा देखने को मिल रहा है तो फिर एपिसोड में क्या धमाल मचेगा.

यह भी पढ़ें: Mission SIRIUS 21 : रूस के कैप्सूल में फंसे दो अमेरिकी वैज्ञानिक !

Previous article Mission SIRIUS 21 : रूस के कैप्सूल में फंसे दो अमेरिकी वैज्ञानिक !
Next article Mahindra Thar की धाकड़ Thar, सिर्फ 4 लाख में करें खरीददारी- मार्केट में मचा रही भौकाल
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version