Saturday, July 27, 2024
a

Homeराज्य शहरराजस्थानकानोता थाना Police ने 24 घंटे में मर्डर का खुलासा कर तीन...

कानोता थाना Police ने 24 घंटे में मर्डर का खुलासा कर तीन आरोपी किया गिरफ्तार

कानोता थाना Police ने 24 घंटे में मर्डर का खुलासा कर तीन आरोपी किया गिरफ्तार

News Desk:- बस्सी कानोता थाना क्षेत्र में हुए ब्लाईन्ड मर्डर का कानोता थाना पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर तीन आरोपी गिरफ्तार किये। डॉ राहुल जैन (IPS) पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ने बताया कि दिनांक 08.10.2020 को रिंग रोड भटेसरी पुलिया रेल्वे ब्रीज के पास कच्चे रास्ते के सडक किनारे अज्ञात मुल्जिमान द्वारा अज्ञात पुरूष की अन्यत्र हत्या कर डालने पर ईलाके में सनसनी फैलने पर पुलिस थाना कानोता को सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचकर डॉ राहुल जैन पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व, व मनोज चौधरी, (RPS) अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व, बस्सी एसीपी सुरेश सांखला पुलिस आयुक्त, बस्सी एवं थानाधिकारी बस्सी शिवकुमार भारद्वाज एवं थाना कानोता पुलिस मौके पर पहुँचे, एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया।

उक्त घटना के संबंध में बाबुलाल पुत्र दीयाराम जाति मीणा उम्र 50 साल निवासी ब्याडवालो की ढाणी बुरथल पुलिस थाना कानोता जयपुर द्वारा मौके पर मजमुन धारा 302, 201 आईपीसी की पेश की जिस पर थाना कानोता पर अभियोग संख्या 583/2020 धारा 302, 201 आईपीसी में पंजीबद कर अनुसंधान शुरू किया गया।

ये भी देखे :- Railways की नई योजना- मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों से स्लीपर कोच हटाए जाएंगे, केवल एसी कोच रहेंगे

घटना की गम्भीरता को मध्यनजर रखते हुए मनोज चौधरी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के नेतृत्त एवं सुरेश सांखला, सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी के निकट सूपरविजन में कानोता थानाधिकारी व शिव कुमार भारद्वाज थानाधिकारी थाना बस्सी के नेतृत्व में थाना कानोता से उनि. जगदीश प्रसाद, सउनि, विक्रम सिंह, हैड कानि देवेन्द्र कुमार 2034, कानि, छुट्टनलाल. 7393, कानि महेश कुमार 6471, कानि हरिसिंह, 2882. राजकिशोर कानि 8639, कानि. कालूराम. 8834, कानि कृष्ण कुमार न. 12253, थाना बस्सी से हैड कानि सन्तोष कुमार. 503, कानि. मुरारीलाल. 3874 एवं हैड. कानि प्रध्युमन कुमार न. 2031 साईबर सैल, कार्यालय पुलिस उपायुक्त, जयपुर पूर्व की टीम गठित कर अलग अलग टास्क दिये गये।

ये भी देखे : PM Modi ने कहा प्रॉपर्टी कार्ड देकर तकलीफ हो तो भी बच्चों को पढ़ाइए, उन्हें राजमिस्त्री बनने के लिए मजबूर न करें

गठित टीम द्वारा किये गये प्रयास :

अज्ञात मृतक की पहचान, की तलाश तथा मुल्जिमान की तलाश हेतु घटना स्थल पर जाने वाले रास्तो पर लगे करीब 50 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज तकनीकी सहायता लेकर प्राप्त संदिग्ध मोबाईल नम्बरो का विश्लेषण तथा संदिग्ध लोगो से पूछताछ के हरसम्भव टीम ने रात दिन प्रयास किये गये टीम अथक प्रयासों से अज्ञात मृतक पुरूष की पहचान परवेज कुरेशी पुत्र युनुष कुरेशी उम्र 35 साल जाति मुसलमान निवासी प्लाट न, जी 93, अमरनाथ कालोनी, जनता कॉलोनी आदर्श नगर जयपुर, हाल- मिस्त्री की दुकान सेक्टर 11, मालवीय नगर जयपुर के रूप मे की जाकर तकनीकी सहयोग से मुल्जिमो का चिन्हित कर टीम द्वारा मुल्जिमान (1) गगन शर्मा उर्फ रवि पुत्र रमेश चन्द जाति ब्राहमण उम्र 19 साल निवासी विला न. 3, रेनबो आशादीप, अक्षपात्र रोड जगतपुरा थाना रामनगरिया जगतपुरा जयपुर, (2) विशाल मीणा पुत्र प्रभातीलाल उम्र 22 साल जाति मीना निवासी पटेल मैरीज गार्डन, लुनियावास थाना खो नागोरियान जयपुर, (3) विष्णु मीना पुत्र कमलेश मीना उम्र 23 साल जाति मीना निवासी गांव चावण्डीया पुलिस थाना बस्सी जयपुर, हाल- प्लाट न. 18, हरिओम नगर, लुनियावास थाना खो नागोरियान जयपुर को जयपुर व लुनियावास से दस्तयाब कर टीम द्वारा गहनता पूर्वक अनुसंधान किया गया तो सामने आया कि मृतक परवेज कुरेशी रूपये पैसे ब्याज पर देने का काम करता था,

ये भी देखे :- Payal Ghosh ने पीएम मोदी से मांगी मदद, ‘माफिया गिरोह’ से मिली धमकी

जिससे मुल्जिम गगन शर्मा उर्फ रवि ने लॉक डाउन से पहले 2 लाख रूपये ब्याज पर लिये थे गगन उर्फ रवि द्वारा समय पर रूपये नहीं चुकाने पर दोनो के बीच कहा सुनी व गाली गलोच हो जाने से गगन शर्मा उर्फ रवि द्वारा अपने दोस्त विशाल मीणा व विष्णु मीना के साथ मिलकर मृतक परवेज कुरेशी को बदले की भावना से हत्या करने की योजना बनायी।

मुताबिक योजना के मृतक परवेज कुरेशी को गगन उर्फ रवि की कार ऐसेन्ट नम्बर RJ 14 CG 6285 में मृतक की मिस्त्री की दुकान सेक्टर 11, मालवीय नगर जयपुर से रूपये देने के बहाने बैठाकर सुनसान जगह जिरोता जगतपुरा ले जाकर ऐसेन्ट कार के अन्दर ही मुल्जिम गगन उर्फ रवि द्वारा चाकु से ताबडतोड वार कर हत्या कर मुताबिक योजना के मुल्जिमान विशाल मीना व विष्णु मीना की रिंग रोड, बूडथल स्थित दुकान पर लाकर लाश को मुताबिक योजना सुनसान जगह रिंग रोड भटेसरी पुलिया, रेल्वे ओवरब्रीज के पास कच्चे रास्ते के सडक किनारे ठिकाने लगाकर तीनों आरोपी ने सबुत को नष्ट किया।

ये भी देखे :- Paytm अब विवादों के बाद Google को देगा टक्कर, अपना मिनी ऐप स्टोर लाया

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments