Tuesday, October 8, 2024
a

Homeदेशsocial media पर धूम मचा रहा है दादा-पोती का डांस, लोग...

social media पर धूम मचा रहा है दादा-पोती का डांस, लोग बोले- ‘बेस्ट कपल’

social media  पर धूम मचा रहा है दादा-पोती का डांस, लोग बोले- ‘बेस्ट कपल’

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें डांस का शौक होता है। जहां और जिसे मौका मिलता है, वे उनके साथ मस्ती में नाचने लगते हैं। इसी कड़ी में दादा-पोती का बेहद फनी वीडियो सामने आया है, जो लोगों के दिलों को छू रहा है.

social media पर कब ये वायरल हो जाए कोई नहीं जानता? इनमें कभी-कभी बातें हंसाने वाली होती हैं। वहीं कई बार चीजों को देखकर हैरानी भी होती है। लेकिन, जो भी हो, यूजर्स उन्हें बकबक करने से नहीं रोकते। कुछ वीडियो को लाखों-करोड़ों में व्यूज मिलते हैं और पूरी दुनिया में वायरल हो जाते हैं। वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो सीधे दिल को छू जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divesha bajaj🦋 (@dsbajaj236)

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें डांस का शौक होता है। जहां और जिसे मौका मिलता है, वे उनके साथ मस्ती में नाचने लगते हैं। इसी कड़ी में दादा-पोती का एक बेहद फनी वीडियो सामने आया है, जो लोगों के दिलों को छू रहा है. इतना ही नहीं लोग इस ‘कपल’ की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं बैकग्राउंड में ‘माई बेस्टी’ गाना बज रहा है और नाती-पोते इस पर एक से बढ़कर एक फनी स्टेप कर रहे हैं.

ये भी देखे :- Nokia ने लॉन्च किया ‘बोलने वाला’ यह बेहद सस्ता 4G फोन, 18 दिनों तक चलेगी बैटरी

दिल जीतने वाला वीडियो

यकीन मानिए वीडियो देखकर आपका दिल खुश हो गया होगा। साथ ही प्रशंसा करना चाहेंगे। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर dsbajaj236 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 38 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. एक यूजर का कहना है कि वह इस वीडियो को बार-बार देखना चाहता है। वहीं, एक अन्य ने लिखा, ‘काफी क्यूट कपल’।

ये  भी  देखे :- Rajasthan:-  चरित्र के शक में पत्नी को किया बंधक, भाग न जाए तो 30 किलो वजनी जंजीर से बंधा

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments