Saturday, April 1, 2023
Homeटेक ज्ञानदिल्ली पुलिस ने Twitter इंडिया के MD से 31 मई को बेंगलुरु...

दिल्ली पुलिस ने Twitter इंडिया के MD से 31 मई को बेंगलुरु में की पूछताछ, सामने आई ये बातें

दिल्ली पुलिस ने Twitter इंडिया के MD से 31 मई को बेंगलुरु में की पूछताछ, सामने आई ये बातें

दिल्ली पुलिस ने Twitter इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी से 31 मई को बेंगलुरु में पूछताछ की थी और उसने बताया कि वह सिंगापुर में Yu Sasamoto को रिपोर्ट करता है।

कांग्रेस टूलकिट मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी से 31 मई को बेंगलुरु में पूछताछ की.

ट्विटर एमडी से पूछताछ में ये बातें सामने आईं

ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी से पुलिस ने उनके रिपोर्टिंग बॉस के बारे में पूछा, जिसमें उन्होंने कहा कि वह सिंगापुर में यू सासामोटो को रिपोर्ट करते हैं। इसके अलावा उन्होंने TCPIL या Twitter Inc  के बारे में भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया, जबकि दोनों कंपनियों के कर्मचारियों की मेल आईडी twitter.com पर हैं।

ये भी देखे:- सभी परिवर्तनीय कारें (Cars) जो आप भारत में खरीद सकते हैं

सामग्री को लेकर शिकायत पर यह कहा

मनीष माहेश्वरी ने भी कंपनी के निदेशक के बारे में करारा जवाब देते हुए कहा कि उन्हें भी एमसीए के रिकॉर्ड की जानकारी है. भारत में ट्विटर (Twitter) के एमडी होने के बावजूद मनीष माहेश्वरी का कहना है कि वह सिर्फ कंपनी का कारोबार देखते हैं. किसी भी सामग्री के संबंध में शिकायत के मामले में उन्होंने गोल चक्कर का जवाब भी दिया और कहा कि अगर किसी को कोई शिकायत है तो उसे help.twitter.com या twitter App पर भेजें.

नोटिस देने के लिए ट्विटर ऑफिस पहुंची थी दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 25 मई को ट्विटर (Twitter) पर नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा था। इसके अलावा पुलिस की 2 टीमें दिल्ली के लाडो सराय और गुरुग्राम में ट्विटर ऑफिस (Twitter Office) पहुंची थीं. बता दें कि कथित कांग्रेस टूलकिट मामले (Congress Toolkit Case) के संदर्भ में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट को ‘जोड़तोड़’ बताया गया था।

ये भी पढ़े:- आपके खाते में LPG Subsidy आ रही है या नहीं? घर बैठे मिनटों में ऐसे चेक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments