Big News : निजी एंबुलेंस संचालक गरीब, असहाय लोगों से मनमानी रकम वसूल रहे हैं
छोटीसादड़ी :- क्षत्रिय मराठा समाज द्वारा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटी सादड़ी में जारी निजी एंबुलेंस संचालकों के मनमाने रवैए को लेकर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है । ज्ञापन में मृतक के पुत्र राजेंद्र राव मराठा ने बताया कि दिनांक 23 सितंबर 2020 को मेरे पिता श्री राधेश्याम राव पिता रामप्रसाद राव मराठा का एक्सीडेंट निंबाहेड़ा रोड गुरुकुल के पास पर रात्रि करीब 9:00 बजे हुआ था। जिसके बाद उन्हें निजी वाहन की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटी सादड़ी लेकर पहुंचे ।
जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर हेतु रेफर किया गया रेफर के दौरान निजी एंबुलेंस के चालक हरीश चंद्र ने अपनी एंबुलेंस लगाकर उसमें उन्हें बिठाकर उदयपुर ले जाने के लिए छोटी साड़ी से रवाना हुए । रास्ते में एंबुलेंस के ड्राइवर हरीश ने गाड़ी को पेट्रोल पंप के पास रोककर परिवार जनों से ₹3000 की मांग की परिजन द्वारा पेशेंट की हालत गंभीर होने का हवाला देते हुए गाड़ी चलाने की बात कही और कहा कि उदयपुर पहुंचते ही तुम्हें पैसे सौंप देंगे ।
ये भी देखे :- Big News : अवैध गाँजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार व 1 किलो ,500 ग्राम अवैध गांजा व स्कूटी जप्त
परंतु ड्राइवर ने तुरंत पैसे देने की बात कही जैसे तैसे गाड़ी को आगे ले जाया गया मंगलवाड़ चौराहे के आसपास मेरे पिता जी श्री राधेश्याम जी ने अपने आखिरी सांस ले तथा उनका दम निकल चुका था इस पर मैंने चालक को मंगलवाड चौराहे पर राजकीय अस्पताल में चेकअप कराने के लिए कहा और चालक ने एंबुलेंस नहीं रोकी तथा एंबुलेंस को सीधे उदयपुर की और तेज बढ़ाने लगा हमने गिड़गिड़ा कर चालक से बहुत निवेदन किया पर वह एक ना माना उदयपुर की ओर तेज गति से भगा कर ले गया ।
इस पर जब पेसिफिक अस्पताल उदयपुर पहुंचे तो डॉक्टर ने भी देखते ही नब्ज चेक कर कहा कि उनका स्वर्गवास हो चुका है हम ने उक्त एंबुलेंस चालक को डेड बॉडी छोटी साड़ी पुनः ले जाने के लिए कहा तो उक्त चालक हरीश चंद्र हमसे ₹2000 की ओर अवैध रुपए की मांग करने लगा । बहुत कहासुनी के बाद हरीश को जब ₹2000 दिए तब जाकर एंबुलेंस छोटी सादड़ी लाया तब रात्रि के लगभग करीब 2:00 रहे थे तथा यहां आते ही कहने लगा की अब एंबुलेंस में बॉडी रखनी है तो 15 सो रुपए और दो नहीं तो बॉडी नीचे उतारो इस पर हमने बॉडी को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में ले गए ।
ये भी देखें:- SBI ग्राहकों को सचेत करता है, अगर ध्यान नहीं दिया गया तो वे कंगाल हो जाएंगे
चालक हरीश द्वारा मेरे पिता के मृतक शरीर के साथ बहुत ही अपमान किया है जो निंदनीय है उसको लेकर मेरे पूरे परिवार और समाज जनों के भीतर आक्रोश है । मराठा समाज के प्रवक्ता विशाल राव मराठा ने बताया कि जब यह सारा पूरा घटनाक्रम समाज जनों के सामने आया तो समाज के लोगों में भारी आक्रोश निजी एंबुलेंस चालकों के रवैया के प्रति था । जिस प्रकार से एंबुलेंस चालक “मानवीय व्यवहार को भूल कर पैसों के सौदागर बन बैठे हैं” तथा इनमें सहष्णुता खत्म हो गई है ।
दिनांक 25 सितंबर 2020 को सामूहिक रूप से रूप समाज जन इकट्ठा होकर उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां पर उक्त घटना को लेकर समाज के अध्यक्ष नरेंद्र राव मराठा की अध्यक्षता में एवं संरक्षक मार्तंड राव मराठा,सुरेश राव जी भंवर इत्यादि समाज के वरिष्ठ सज्जनों की मौजूदगी में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस प्रकार से हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी दी तथा पिछले दिनों भी एक एक्सीडेंट में घायल राहुल मीणा की इसी प्रकार एंबुलेंस चालकों की पैसों के लालच के कारण मृत्यु हो गई थी ।
ये भी देखें:- Google Map से पता चलेगा कि आपके क्षेत्र में कोरोना के रोगी कहां हैं
मराठा समाज के सचिव रवि राव सावंत ने बताया कि राजकीय की उप स्वास्थ्य केंद्र छोटी सादड़ी मैं लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही है निजी एंबुलेंस संचालक दुर्घटनाग्रस्त परिवार से मनमानी रकम वसूलते हैं और दुखद घड़ी में भी उन्हें प्रताड़ित करने से बाज नहीं आते जो कृत्य मानवीय श्रेणी में बिल्कुल भी नहीं आता ऐसे एंबुलेंस संचालकों एवं उनकी संस्थाओं को तत्काल प्रभाव से पंजीकृत कर कार्यवाही करनी चाहिए ।
ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो यदि पूर्व में हुई घटनाओं से सीख लेकर कार्यवाही की जाती तो शायद आज पुनः राधेश्याम जी के परिवार के साथ इस प्रकार की घटना नहीं होती ज्ञापन देने के दौरान सुरेश राव भंवर, महेश राव मराठा, रवि राव सावंत ,नरेंद्र राव मराठा, भगत राव, राजेन्द्र राव,कमलेश राव ,नटेन्द्र राव मराठा, रमेश मराठा (केसुन्दा), पवन राव (केसुन्दा) कुलदीप मराठा,पूरन राव जीवन राव,पंकज राव ,विमल राव,रोहित राव अर्पित राव । आदि मराठा समाज के लोग उपस्थित थे ।
ये भी देखें:- CM Yogi का बड़ा फैसला, अपराधियों के सड़कों पर पोस्टर लगाए जाएंगे जो छेड़छाड़ और बलात्कार करते हैं
छोटीसादड़ी – कैलाश चन्द्र शर्मा
ये भी देखे :- BIG NEWS : भारतीय पासपोर्ट धारक 16 देशों में बिना वीजा के प्रवेश कर सकते हैं: सरकार