Big News : अवैध गाँजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार व 1 किलो ,500 ग्राम अवैध गांजा व स्कूटी जप्त
चित्तौरगढ़ जिला विशेष टीम व थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
News Desk:- दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की खरीद- फरोख्त व परिवहन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान जिला विशेष टीम के सदस्य कानी. रामावतार को दिनांक 24-09-20 को शाम के समय विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि चित्तौरगढ़ शहर में दो व्यक्ति जवान उम्र के स्कूटी पर घूम रहे हैं जिनके पास अवैध मादक पदार्थ गाँजा होने की पूर्ण संभावना है जिस पर कार्यवाही करने हेतु रामोतार कानिस्टेबल द्वारा थाना कोतवाली चित्तोरगढ़ पर सूचना दी गई ।
ये भी देखें:- SBI ग्राहकों को सचेत करता है, अगर ध्यान नहीं दिया गया तो वे कंगाल हो जाएंगे
सूचना विश्वसनीय होने से ऊक्त व्यक्तियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ गाँजा कही खुर्द-बुर्द करने की पूर्ण संभावना होने से अविलम्ब कार्यवाही हेतु, सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ ,अमित सिंह पुलिस उपाधीक्षक ,चित्तौरगढ़ के निर्देशन में ,जिला विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में जिला विशेष टीम एवं करनाराम उप निरीक्षक कार्यवाहक थाना प्रभारी थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ मय जाप्ता के द्वारा कोतवाली चित्तौड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्ल हॉस्पिटल से कुंभानगर रेलवे फाटक की तरफ जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी की तो फाटक कि तरफ से एक स्कूटी पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जो जाब्ता पुलिस को देखकर पास की गली की तरफ स्कूटी घुमाकर भागने लगे ,जिनको जाप्ता पुलिस ने घेरा देकर पकड़ा व नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम (1)राजू लाल धोबी पिता उदयलाल धोबी उम्र 23 साल निवासी सांगानेर थाना सुभाषनगर ,जिला भीलवाड़ा ( 2)किशन पिता कैलाश कीर ,उम्र 20 साल निवासी तेजाजी चौक,सांगानेर ,थाना सुभाषनगर जिला भीलवाड़ा होना बताया जिनकी तलाशी लेने पर स्कूटी चालक के कंधे पर लटका काला बैग में अवैध गांजा मिला, जिसका वजन करने पर कुल 1 किलो 500 ग्राम हुआ ।
ये भी देखें:- Google Map से पता चलेगा कि आपके क्षेत्र में कोरोना के रोगी कहां हैं
उक्त गाँजे को कब्जे मे रखने के संबंध में राजू धोबी ओर किशन कीर से लाइंसेंस के बारे मेँ पूछने पर अपने पास कोई अनुज्ञापत्र नही होना बताया ,जिस पर उक्त अवैध गाँजा को मौके पर ही वजह सबूत जब्त किया गया तथा राजू धोबी ओर किशन कीर को अवैध गाँजा अपने कब्जे रख, परिवहन करते हुए पाया जाने से उक्त दोनों को एनडीपीएस एक्ट में मौके से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे मिली स्कूटी को अवैध गाँजा परिवहन के काम मे ली जाने से वजह सबूत जब्त की गई। उक्त दोनों आरोपियों से उक्त अवैध गांजा के बारे में पूछताछ की तो दोनों आरोपियो ने यह गांजा भीलवाड़ा से लाना और चित्तौड़गढ़ शहर में गांजा पीने वालों को छोटी-छोटी पुड़की बनाकर ईधर उधर घूमकर बेचने के लिए लाना बताया।
ये भी देखें:- CM Yogi का बड़ा फैसला, अपराधियों के सड़कों पर पोस्टर लगाए जाएंगे जो छेड़छाड़ और बलात्कार करते हैं
बाद कार्यवाही राजूलाल धोबी व किशन कीर के खिलाफ थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है दोनो आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है।उक्त प्रकरण का अनुसंधान तुलसीराम थानाधिकारी थाना कोतवाली द्वारा किया जा रहा है।
चित्तौड़ गढ़ (गंगरार ) सुरेश शर्मा की रिपोर्ट
ये भी देखे :- BIG NEWS : भारतीय पासपोर्ट धारक 16 देशों में बिना वीजा के प्रवेश कर सकते हैं: सरकार