Saturday, July 27, 2024
a

Homeराज्य शहरBhinmal : अवेध बजरी खनन से भरे ट्रेक्टर ने ली एक 15-16...

Bhinmal : अवेध बजरी खनन से भरे ट्रेक्टर ने ली एक 15-16 वर्षीय नाबालिग की जान

Bhinmal : अवेध बजरी खनन से भरे ट्रेक्टर ने ली एक 15-16 वर्षीय नाबालिग की जान. घटना स्थल – दासपा रोड , मेघवाल बस्ती

  • मौजूद लोगों का आरोप पुलिस जाब्ते ने ट्रेक्टर चालक को फ़रार करवा कर ट्रेक्टर जब्त किया ।
  • चालक के मेघवाल और ट्रेक्टर मालिक भादरडा का पुरोहित होने की सूचना ।

News Desk: अवेध बजरी खनन भादरडा और दासपा रोड स्थित नदी नालों के मुख्य पॉइंट पर जोर शोर से चालू हैं..प्रशासन की सह पर जिसमे कोई दो राह नहीं , इसमे प्रशासन को भी एक बड़ा हिस्सा जाता हैं और पुलिस महज कागजी खानापूर्ति के लिए 100 ट्रेक्टर में से एक ट्रेक्टर और 50 डंपर में से 1 डंपर पकड़ती हैं ।

जो खनन विभाग को सूचित कर उचित जुर्माना वसूल करती हैं जुर्माना वसूलना मुख्यतः खनन विभाग , जालोर की जिम्मेवारी हैं मगर कई दफ़ा भारी भरकम जुर्माने से बचने के लिए ट्रेक्टर , डंपर मालिक पुलिस से माण्डवली कर छोटी मोटी #होम_शांति कर बच निकलते हैं ।

ये भी देखे :- SBI ग्राहकों को सचेत करता है, अगर ध्यान नहीं दिया गया तो वे कंगाल हो जाएंगे

क़हा क़हा ? किसके द्वारा ? अवेध खनन होता हैं ये उपखंड के उपखंड अधिकारी , तहसीलदार , आर आई , वृताधिकारी, थानाधिकारी इत्यादि के स्वतः प्रसंज्ञान में हैं ।

आज हुई घटना के संदर्भ में आस पास के मोहल्ले वासियों ने मुख्य मार्ग दासपा रोड को अवरुद्ध कर दिया..और मौके पर उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश जी मासरा , वृताधिकारी शंकर लाल मन्सुरिया , तहसीलदार कालू राम कुम्हार मय पुलिस जाब्ता आये….मृतक के परिजन एवं मोजीज लोगों की उपस्थिति में उपखंड अधिकारी एवं वृताधिकारी ने मृतक के परिजनो को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख तक यथा संभव मदद एवं दोषी ट्रेक्टर चालक को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही का आश्वासन देकर मार्ग खुलवाया

ये भी देखें:- Google Map से पता चलेगा कि आपके क्षेत्र में कोरोना के रोगी कहां हैं

इस अवेध खनन एवं परिवहन की कीमत आज एक नाबालिक ने चुकाई हैं अपनी जान देकर….आज उसकी तोह कल कोई और इसका शिकार होगा ।

अवेध् बजरी खनन के परिवहन का मुख्य मार्ग भादरडा चुंगी नाका से दासपा रोड हैं….ये प्रशासन के आम से खास नुमाइंदों को ख़बर हैं…मगर कार्यवाही के नाम पर महज एक कागजी खानापूर्ति ।

ये भी देखे :- BIG NEWS : भारतीय पासपोर्ट धारक 16 देशों में बिना वीजा के प्रवेश कर सकते हैं: सरकार

माननीय उपखंड अधिकारी , वृताधिकारि ने शिकायत की हैं की आप जनता…इस संदर्भ में प्रशासन को सूचित नहीं करते..अतः आपसे निवेदन हैं इस मार्ग के अतिरिक्त कहीं पर भी अवेध बजरी परिवहन का ट्रेक्टर , डंपर देखे उसे रूकवाये…ना रुकने पर उसे 2-4 भचिड धरे…फ़िर प्रशासन को अवगत करवाएं शायद तभी इस समस्या से पूर्णतः निजात मिल सकेगी….अवेध खनन और उसका परिवहन रोकना…एक आम जिम्मेवार नागरिक का भी पूर्ण दायित्व हैं….और ऐसे नकारा प्रशासन को चेताने का उचित ईलाज भचिड बता चुका हूँ ।

ये भी देखें:- CM Yogi का बड़ा फैसला, अपराधियों के सड़कों पर पोस्टर लगाए जाएंगे जो छेड़छाड़ और बलात्कार करते हैं

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments