News-कछुए की चाल से बन रही है पुलिया लोगों को हो रही भारी मुसीबत थोड़ी सी बारिश में बंद हुआ नारी बारी शंकरगढ़ मार्ग
शंकरगढ़ । जिला प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के भगदेवा के पास बीपी रोड पर पुलिया का निर्माण कार्य लगभग ढाई महीने से कछुए की चाल से हो रहा है जिससे लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को हुई थोड़ी सी बारिश में यह सड़क पूरी तरह से बंद हो गई।
बता दे कि नारीबारी शंकरगढ़ मार्ग लगभग 18 किलोमीटर का है जिस पर भग देवा के पास लोक निर्माण विभाग की तरफ से ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है ।
बताते हैं कि यह निर्माण कार्य लगभग ढाई महीने से चल रहा है जिस कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित है शंकरगढ़ के सेन नगर तथा नारीबारी चौराहे पर बैरिकेडिंग करके यातायात को रोक दिया गया है बगल से कच्चे रास्ते से कुछ छोटे वाहन निकलते हैं जो कि बरसात के कारण आए दिन फस जाते हैं ।
यह भी देखे:- Government Jobs के लिए केवल एक भर्ती परीक्षा होगी
जिससे 2 पहिया साइकिल और पैदल चलने वाले लोगों को भी भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। बुधवार को सुबह में हुई बारिश की वजह से यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया।
ग्राम प्रधान जूही विमल कुमार सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आवागमन चालू कराया।
यह भी देखे:- चुनाव से पहले शिक्षकों को Bihar सरकार का तोहफा
लोगों ने पुलिया निर्माण कर रही संस्था के निर्माण कार्य को कछुए की चाल बताया है।
लोगों के मुताबिक ठेकेदार पुलिया का निर्माण कराते कराते गायब हो गए जिससे हम लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी देखे:- Sushant Singh Rajput Case की जांच-CBI करेगी
( रिपोर्टर )
फतेह मोहम्मद [मेजा]
आवाज इंडिया न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ
प्रयागराज उत्तर प्रदेश