Thursday, December 26, 2024
a

Homeराज्य शहरराजस्थानPiparcity में कांग्रेस को मिली शुरुआती जीत, एक पार्षद निर्विरोध जीता

Piparcity में कांग्रेस को मिली शुरुआती जीत, एक पार्षद निर्विरोध जीता

Piparcity में कांग्रेस को मिली शुरुआती जीत, एक पार्षद निर्विरोध जीता  – भाजपा के दो प्रत्याशियों के नामांकन वापस दिलाने में भी मिली कामयाबी

पीपाड़ शहर स्थानीय नगरपालिका में होने जा रहे चुनावों को लेकर गुरुवार को नामवापसी का समय पूरा होने के साथ ही जहां एक ओर यहां की चुनावी तस्वीर भी साफ हो गई है। तो वहीं दूसरी ओर चुनाव में कांग्रेस को शुरुआती बढ़त भी मिलती नजर आ रही है। क्योंकि यहां कांग्रेस के पार्टी पर्यवेक्षक शिवकरण सैनी की चतुराई व दक्ष कार्यक्षमता के चलते भाजपा के दो प्रत्याशियों के नामांकन ही वापिस करवाकर अपना एक पार्षद निर्विरोध जिताने में कामयाबी हासिल की है। साथ ही अधिकांश वार्डो में कांग्रेस के बागी प्रत्याशियों को भी मनाकर उनके नामांकन वापस ले लिए गए हैं।

गौरतलब है कि नगरपालिका चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम अनुसार गुरुवार को नामवापसी का अंतिम दिन था और इस दिन शाम 5 बजे नामवापसी का समय पूरा होने के साथ ही पीपाड़ शहर नगरपालिका की चुनावी तस्वीर भी पूरी तरह से साफ होकर सबके सामने आ गई है।

जिसके तहत कांग्रेस के पर्यवेक्षक शिवकरण सैनी की सूझ-बूझ एवं उनकी कार्यशैली का चमत्कार भी देखने को मिला और उन्होंने भाजपा के दो प्रत्याशियों के नामांकन वापस करवा दिए। जिसके चलते एक वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी कर निर्विरोध निर्वाचन हो गया। तो वहीं दूसरे में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत की राह बेहद आसान हो गई है। जबकि दोनों प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने से भाजपा को बड़ा भारी झटका लगा है।

ये भी देखे:- NEWS : पंचायत चुनाव हमारे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण – जिलाध्यक्ष राव बोरली

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास माने जाने वाले युवा नेता शिवकरण सैनी को यहां पर्यवेक्षक बनाकर भेजा है, तो सैनी ने भी इस बार के चुनाव में ज्यादातर युवा एवं नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारकर पूरी चुनाव प्रक्रिया को ही अपने तरीके से चलाया है। जिसके चलते पीपाड़ शहर नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस शुरुआती दौर में ही मजबूत नजर आने लगी है।

इस संबंध में शिवकरण सैनी ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा नगरपालिका चुनावों को लेकर उन्हें दी गई जिम्मेदारी को वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभा रहे हैं और हरहाल में पीपाड़ में कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

ये भी देखे: Raipur : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 दिसम्बर को जशपुर जिले को देंगे 792 करोड़ रूपए के 196 विकास कार्याें की सौगात

साथ ही कांग्रेस पार्टी में अंतिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं से चर्चा कर शीर्ष नेतृत्व तक उनकी बात रखने और उनका हक दिलवाने का भी हरसम्भव प्रयास करूंगा। वहीं उन्होंने गुरुवार को सभी प्रत्याशियों व प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पीपाड़ शहर के समस्त पार्टी कार्यकर्ता एक सिपाही के रूप में काम करें और अब सारा ध्यान चुनाव जीतने पर लगाते हुए सभी लोग मिलकर नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस का परचम बुलंद करें।

सैनी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और शहर के विकास के लिए हम सभी को कड़ी से कड़ी जोड़ने का कार्य करना है। पिछले पांच साल में विकास के मामले में पिछड़े पीपाड़ शहर में सीवरेज, गड्ढा रहित सड़क, पार्किंग स्थलों का विकास, अग्निशमन व्यवस्थाओं का सुदृढ़ीकरण, सुन्दर पार्कों का विकास सहित सभी आधुनिक सुख-सुविधाओं का विकास करना कांग्रेस पार्टी का मुख्य लक्ष्य रहेगा और यहां के लोगों को उनकी आजीविका में भी इसका लाभ मिले।

ये भी देखे :- 85 वर्षीय-अम्मा PM Modi को अपनी सारी जमीन अपने नाम करना चाहती है

उन्होंने कार्यकर्ताओं से गत दो साल में राज्य सरकार की ओर से लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, कांग्रेस के चुनावी वादे के अनुसार सभी वर्गों के कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी और इनका व्यापक प्रचार करने का भी आह्वान किया।

सैनी ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी व पार्टी का आधार है। जिन्हें पार्टी की रीति, नीति, सिद्धांत, आदर्श एवं बूथ प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा,

ये भी देखे: FAUG को तीन दिनों में 1 मिलियन से अधिक पंजीकरण मिले – nCore गेमिंग

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments