NEWS : पंचायत चुनाव हमारे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण – जिलाध्यक्ष राव बोरली
जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों को लेकर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने विभिन्न गांवो में जनसंपर्क एवं बैठक आयोजित कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की!
राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, जालौर सिरोही सांसद देवजी एम पटेल जिला प्रभारी घनश्याम डागा, भीनमाल प्रधान धुंखाराम राजपुरोहित,
भाजपा नेता दानाराम चौधरी, जिला संयोजक मोड़सिंह गोहिल, चितलवाना मंडल अध्यक्ष माधाराम पुरोहित महामंत्री हनुमान सैन तेजपालसिंह पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामसिंह चारमीन मानसिंह किसान नेता भगवानाराम माली हजारीराम ऐसरा धर्माराम सुथार पालड़ी सरपंच पोपट पुरोहित गणपत पुरोहित पालडी हरचन पुरोहित पहाडसिह राव बोरली झाब मंडल अध्यक्ष रामगोपाल बुडिया झाब मंडल महामंत्री नरिगाराम चौधरी,
गुड़ा हेमा सरपंच महादेवा राम देवासी, झाब उपाध्यक्ष हिंदूसिंह मूली, झाब मंडल महामंत्री आनंद चौधरी, जिला परिषद प्रत्याशी प्रवीण माली , महेंद्र चौधरी पूनमसिंह नैण धोली देवी विशनोई, चितालवाना पंचायत समिति प्रत्याशी मीरा देवी ऐसरा रमकु देवी सुथार अमराराम पुरोहित राजी देवी कोली जनता देवी गर्ग, सहित अन्य भाजपा पदाधिकारि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें!
जिलाध्यक्ष बोरली ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देशवासियों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और भाजपा के सुशासन संकल्प पर पूर्ण विश्वास है, जिसके कारण भाजपा की लोकप्रियता पूरे देश में बढ़ रही है । वहीं वादाखिलाफी कांग्रेस की परंपरा रही है ।
ये भी देखे :- 85 वर्षीय-अम्मा PM Modi को अपनी सारी जमीन अपने नाम करना चाहती है
प्रदेश में बढ़ते अपराध बेरोजगारी कोरोना कुप्रबंधन सभी मुश्किल मुह उठाएं खड़ी है, और कांग्रेस सरकार आंतरिक गुटबाजी व आपसी मतभेदों में ही उलझी रही है। पंचायत चुनाव हमारे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण मानता है।
आइए हम सब मिलकर इस नाकारा प्रशासन को मुंहतोड़ जवाब देते हुए भाजपा के पक्ष में वोट देकर सभी जिला परिषद और पंचायत समिति प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताए ।
भीनमाल। भरत सोनी की रिपोर्ट
ये भी देखे: FAUG को तीन दिनों में 1 मिलियन से अधिक पंजीकरण मिले – nCore गेमिंग