Home दुनिया महज़ 7 महीने में ज्योति ने खुद को बनाया हूर परी

महज़ 7 महीने में ज्योति ने खुद को बनाया हूर परी

0

आमतौर पर प्रेगनेंसी के बाद महिलाओं के शरीर में कई तहर के बदलाव आते हैं. जिनसे उनकी पूरी पर्सनेलिटी ही बदल जाती है. शरीर बेडोल और उम्र काफी बढ़ी हुई दिखाई देती है. किसी भी महिला के लिए ये बेहद चिंता का विषय है.

हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शरीर में पोस्ट प्रेगनेंसी बदलावों से परेशान थीं. 2018 में प्रेग्नेंसी के बाद उनका वज़न अचानक बढ़ना शुरू हो गया. तीन साल यानी 2018 से 2021 तक उनका वज़न बढ़कर 90 किलो हो चुका था. लोगों और रिश्तेदारों द्वारा मोटापे का उपहास उड़ाए जाने के कारण वह अकसर उदास रहने लगी. इन महिला का नाम ज्योति वर्गे है और ज्योति एक हाउस वाइफ हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फिटनेस से जुड़ी कई स्टोरीज़ शेयर की हैं. जो आज हम आपको यहां बताने जा रहे हैं.

दरअसल मोटापे के कारण मज़ाक बनने के बाद ज्योति ने अपनी इच्छा शक्ति के बल पर वो कर दिखाया है, जो करने की हिम्मत अकसर महिलाएं नहीं करतीं. ज्योति इस समय एबरडीन, यूनाइटेड किंगडम में रहती हैं. अपने पति के साथ इस स्थान पर जाने के बाद उन्होंने देखा कि यहां के लोग बेहद फिट हैं. वे कई सारी एक्टिविटी जैसे लंबी पैदल यात्रा, पहाड़ों पर साइकिल चलाना, सर्फिंग आदि करते हैं. ज्योति ने भी बिना किसी जिम को ज्वाइन किये और बिना इंस्ट्रक्टर की मदद से खुद के लिए पतला होने का यही विकल्प चुना.

 

https://www.instagram.com/tv/CXPAs1Lg3-G/?utm_source=ig_web_copy_link

( ज्योति की वेट जर्नी देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें )

एक्टिविटीज़ के साथ उन्होंने 2021 से डाइट पर ध्यान देना शुरू किया. धीरे-धीरे मेरा वजन कम होता गया और पिछले 7-8 महीनों में मैंने 30 किलो वजन कम कर लिया. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे को भी संभाला और अपने आपको भी फैट टू फिट (Fat to fit) बनाया. ज्योति की वेट लॉस (waight lose)जर्नी वजन कम करने वाली कई महिलाओं और अन्य लोगों को मोटिवेशन देने वाली है.

Previous article 60 लाख नौकरियां, ई-पासपोर्ट, डिजिटल रुपया लेकर आया बजट 2022-23
Next article Cheap Loan For EV: Electric Vehicle खरीदने के लिए लोन सस्ते और प्राथमिकता के आधार पर मिलेगा
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version