Home खेल World Cup: महिला वर्ल्ड कप के नियमों में बड़ा बदलाव

World Cup: महिला वर्ल्ड कप के नियमों में बड़ा बदलाव

0

ICC महिला वर्ल्ड कप (World Cup)का आगाज 4 मार्च से न्यूजीलैंड में हो रहा है। लेकिन इससे पहले इंटरनेश्नल क्रिकेट काउंसिल ने कोरोना महामारी के कारण महिला वर्ल्ड कप (World Cup)के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। नए नियम के मुताबिक अगर 11 खिलाड़ी पूरे नहीं हो पाते हैं और किसी टीम में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आते हैं तो वह टीम 9 खिलाड़ियों के साथ भी मैदान पर उतर सकती हैं। BCCI ने भी रणजी ट्रॉफी में यही नियम बनाया है।

ICC के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने क्राइस्टचर्च में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘कोरोना को देखते हुए हमें थोड़ा नरम होने की जरूरत है। ​​​​हम इस तरह की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए खेल को मैनेज करते हैं। हमने टीम में खिलाड़ियों को लेकर कुछ ढील दी है, जबकि आधिकारिक रूप से वे अभी भी 15 खिलाड़ी रख सकते हैं।’

यह भी पढ़ें: Farhan Akhtar Ex-Wife: फरहान की एक्स वाइफ अधुना डीनो मोरिया के भाई को करने लगीं डेट!

आपको बता दें कि इस बार पिछली बार की तुलना में ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को करीब डबल प्राइज मनी मिलेगी। इस बार वर्ल्ड कप विजेता टीम को 1.32 मिलियन अमेरिकी डॉलर यीनी करीब 10 करोड़ रुपए बतौर पुरस्कार मिलेंगे।

Previous article Farhan Akhtar Ex-Wife: फरहान की एक्स वाइफ अधुना डीनो मोरिया के भाई को करने लगीं डेट!
Next article Viral Video : कच्चे बादाम के बाद अब अमरूद बेचने वाले के वीडियो ने मचाया बवाल, गाना है जबरदस्त
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version