ICC महिला वर्ल्ड कप (World Cup)का आगाज 4 मार्च से न्यूजीलैंड में हो रहा है। लेकिन इससे पहले इंटरनेश्नल क्रिकेट काउंसिल ने कोरोना महामारी के कारण महिला वर्ल्ड कप (World Cup)के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। नए नियम के मुताबिक अगर 11 खिलाड़ी पूरे नहीं हो पाते हैं और किसी टीम में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आते हैं तो वह टीम 9 खिलाड़ियों के साथ भी मैदान पर उतर सकती हैं। BCCI ने भी रणजी ट्रॉफी में यही नियम बनाया है।
ICC के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने क्राइस्टचर्च में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘कोरोना को देखते हुए हमें थोड़ा नरम होने की जरूरत है। हम इस तरह की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए खेल को मैनेज करते हैं। हमने टीम में खिलाड़ियों को लेकर कुछ ढील दी है, जबकि आधिकारिक रूप से वे अभी भी 15 खिलाड़ी रख सकते हैं।’
यह भी पढ़ें: Farhan Akhtar Ex-Wife: फरहान की एक्स वाइफ अधुना डीनो मोरिया के भाई को करने लगीं डेट!
आपको बता दें कि इस बार पिछली बार की तुलना में ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को करीब डबल प्राइज मनी मिलेगी। इस बार वर्ल्ड कप विजेता टीम को 1.32 मिलियन अमेरिकी डॉलर यीनी करीब 10 करोड़ रुपए बतौर पुरस्कार मिलेंगे।