Viral Video :– शादी होते ही बहू ने किया कमाल, लिया खास अंदाज में आशीर्वाद
वर्चुअल शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video ) हो रहा है. इस फनी वीडियो में दुल्हन ने बेहद खास अंदाज में अपनी सास का आशीर्वाद लिया.
ये भी देखे :- यह मानव इतिहास का सबसे पुराना बैंक (bank) है! जहां पैसे की जगह कीमती सामान रखा जाता था
दुल्हन ने लिया सास का आशीर्वाद
शादी के इस वीडियो को देखकर पता चलता है कि दूल्हे के माता-पिता इसमें शामिल नहीं हो पाए और इसी वजह से वे लैपटॉप पर ही इसका हिस्सा बन गए। ऐसे में शादी की पोशाक में सजी दुल्हन ने भी सास-ससुर का आशीर्वाद लेकर शादी की रस्में पूरी कीं. ये वीडियो और दुल्हन का अंदाज वाकई फनी और देखने लायक है.
ये भी देखे :- प्यार में दीवानी मामी ने भतीजे से की शादी, social media पर वीडियो डाल घरवालों को दी जानकारी
View this post on Instagram
हर जगह हँसी
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर दुल्हनिया नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जैसे ही दुल्हन ने कहा, सास, ससुर, अब मैं आपके चरण छू रही हूं, हर तरफ हंसी थी। दुल्हन का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आया.
ये भी देखे :- Ola Electric Scooter : लॉन्च के बेहद करीब ओला का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्जिंग में चलेगा 240 किमी, कीमत होगी कम
ये भी देखे :- भारत में आने वाली 7 मारुति (MARUTI) कारें + बोनस
ये भी देखे :- मात्र 1 रुपये में मिल रहा है Google का डिवाइस, कीमत है ₹4,499, जानिए पूरा ऑफर