Home देश valentines day 2022: सेलेब्स के प्यार से सराबोर हुईं सोशल साइट्स

valentines day 2022: सेलेब्स के प्यार से सराबोर हुईं सोशल साइट्स

0

बॉलीवुड सेलेब्स की ज़िंदगी देखने के लिए फैंस हमेशा ही उतावले रहते हैं। अब आज जबकि वैलेंटाइन डे (valentines day 2022)  तो इस दिन यह देखना भी बेहद दिलचस्प होता है कि फैंस के फेवरेट सेलेब्स किस तरह अपना वैलेंटाइन मना रहे हैं। तो हम आपको बता दें कि वैलेंटाइन डे (valentines day 2022) के इस खास दिन को अपने पार्टनर्स के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए अपने वैलेंटाइन के साथ प्यारी फोटोज शेयर कर उन्हें विश भी कर रहे हैं। अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान, नेहा कक्कड़, सोनम कपूर, आदि समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स वैलेंटाइन डे मना रहे हैं और सेलिब्रेशन की फोटोज फैन्स के साथ शेयर की हैं।

बॉलिवुड के न्यूली वेड कपल कटरीना कैफ और विकी कौशल के फैंस को बता दें कि कटरीना कैफ ने विक्की कौशल के साथ फोटो शेयर कर लिखा, “इस साल शायद हमें रोमांट‍िक डिनर्स करने का मौका ना मिला हो, पर तुम हर मुश्क‍िल वक्त को बेहतर बनाते हो और वही मायने रखता है।”

वहीं वहीं केएल राहुल ने अथिया शेट्‌टी के साथ फोटो शेयर कर लिखा, “हैप्पी लव डे”।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ फोटो शेयर कर लिखा है mine यानी ‘मेरा’।

सिंगर नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ कई फोटोज शेयर की है और कैप्शन में लिखा है कि, “वह अपने नेहू को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते। आई लव यू रोहनप्रीत सिंह सभी को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे”।

अनिल कपूर की बेटी और अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी आनंद अहूजा के साथ अपनी एक खूबसूरत फोटो पोस्ट की और लिखा, “हैप्पी वैलेंटाइन्स डे। प्यार से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं।”

तो करीना कपूर खान ने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान की एक प्यारी सी फोटो शेयर की और लिखा, “क्या ये वैलेंटाइन डे है? ओके, चलिए आइसक्रीम खाते हैं। हमेशा के लिए ये दोनों प्यार हैं। सैफ और टिम-टिम।”

बॉलिवुड के डायनमिक डांसर रेमो डिसूजा ने अपनी पत्नी लिजेल डिसूजा के साथ फोटो शेयर कर लिखा, ‘हैप्पी वैलेंटाइन डे’।

यह भी पढ़ें : Punjab Chunav 2022: सुरक्षा में चूक मामले के बाद फिर पंजाब में पीएम मोदी

Previous article Punjab Chunav 2022: सुरक्षा में चूक मामले के बाद फिर पंजाब में पीएम मोदी
Next article Punjab Election 2022: CM चन्नी के हेलिकॉप्टर को नहीं मिली उड़ान की अनुमति
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version