Home दुनिया बच्चे के प्राइवेट पार्ट में फंसा मेटल हुक, X-ray में देख सब हुए हैरान

बच्चे के प्राइवेट पार्ट में फंसा मेटल हुक, X-ray में देख सब हुए हैरान

0
बच्चे के प्राइवेट पार्ट में फंसा मेटल हुक, X-ray में देख सब हुए हैरान

ईरान में एक 11 साल के बच्चे के प्राइवेट पार्ट में मेटल हुक फंसने का दिल हिला देने वाला मामला सामने आया है. बॉक्सिंग बैग के इस्तेमाल के दौरान दुर्घटना होने की वजह से हुक बच्चे के प्राइवेट पार्ट में फंस गया था. sciencedirect.com पर Urology Case Reports में इस घटना की जानकारी प्रकाशित की गई है.
घटना ईरान के Yazd नाम के इलाके की है. बच्चे के प्राइवेट पार्ट का X-ray देख डॉक्टर्स भी हैरान रह गए थे. बच्चा बॉक्सिंग बैग का इस्तेमाल कर रहा था, तभी बैग सीलिंग से गिर गया और उसका मेटल हुक प्राइवेट पार्ट में फंस गया.

 

सहना पड़ा काफी काफी दर्द

डॉक्टर्स के मुताबिक, बच्चे को अस्पताल लाने के दौरान जरा सी भी लापरवाही होती तो बच्चे को खतरा हो सकता था. मेटल हुक का एक सिरा बच्चे के scrotum में घुस गया था. घटना के बाद बच्चे को काफी अधिक दर्द से गुजरना पड़ा. हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि समय पर इलाज की वजह से बच्चे के testicles को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. Urology Case Reports में डॉक्टरों ने लिखा है कि बच्चा भाग्यशाली था कि उसके शरीर को कोई स्थाई नुकसान नहीं पहुंचा.

 

बिना किसी सर्जरी के निकाला फंसा हुक

ईरान की Shahid Sadoughi University के डॉक्टर्स ने बिना किसी सर्जरी के ही बच्चे के शरीर से मेटल हुक को निकाल दिया. हालांकि, इस दौरान बच्चे को Anesthesia दी गई थी. बच्चे को करीब 6 दिनों तक हॉस्पिटल में रहना पड़ा. बच्चे को पूरी तरह ठीक होने में करीब 2 हफ्ते लगे. फिर डॉक्टरों ने जब बच्चे की दोबारा जांच की तो पाया कि इन्जरी वाली जगह बिल्कुल सामान्य हो गई है और शरीर में किसी भी तरह की दिक्कत या इंफेक्शन के सबूत नहीं मिले.

यह भी पढ़ें: डॉन दाऊद इब्राहिम को पकड़ने का नया प्लान तैयार

यह भी पढ़ें: UP Elections: सपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, योगी के खिलाफ उतारी महिला

Previous article UP Elections: सपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, योगी के खिलाफ उतारी महिला
Next article REET Level 2 Exam रद्द, अब दो चरणों में होगी परीक्षा, लेवल-1 और लेवल-2 मिलाकर 62 हजार पदों पर होगी भर्ती
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here