Homeटेक ज्ञानTips and Tricks: फोन की स्टोरेज (storage) को लेकर कभी नहीं होगी...

Tips and Tricks: फोन की स्टोरेज (storage) को लेकर कभी नहीं होगी दिक्कत, ध्यान रखें ये काम की बातें

Tips and Tricks : फोन की स्टोरेज (storage) को लेकर कभी नहीं होगी दिक्कत, ध्यान रखें ये काम की बातें

क्लीनिंग ऐप्स का इस्तेमाल करें: फोन की मेमोरी बढ़ने पर यूजर्स अक्सर कई क्लीनिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। इसके बजाय, Google की Files by Google ऐप का उपयोग करें। यह एक सफाई ऐप के रूप में भी काम करता है।

आजकल बाजार में पहले से ज्यादा रैम और स्टोरेज वाले स्मार्टफोन आ रहे हैं, लेकिन पहले भी लोगों को स्टोरेज (storage) की समस्या थी और अब भी हो रहा है। अगर फोन है तो उसमें फोटो और वीडियो होंगे और कई जरूरी ऐप्स भी उनके पास होंगे। फोन आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन कई बार हमें इस फोन से दिक्कत होने लगती है।

ये भी देखे :- बार-बार क्यों जारी करता है SBI ये 4 अलर्ट, अगर आपका भी है अकाउंट तो जरूर पढ़ें

कभी हैंग होने की वजह से तो कभी स्टोरेज (storage) की वजह से दिक्कत होती है। अब अगर आप हर बार फोन की स्टोरेज को लेकर परेशान रहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि मोबाइल की एक्स्ट्रा स्टोरेज की समस्या से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानते हैं…

क्लीनिंग ऐप्स का इस्तेमाल करें: फोन की मेमोरी बढ़ने पर यूजर्स अक्सर कई क्लीनिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। इसके बजाय, Google की Files by Google ऐप का उपयोग करें। यह एक सफाई ऐप के रूप में भी काम करता है। इसमें कई चीजें एक साथ दिखाई जाती हैं, जैसे जंक फाइल्स, डुप्लीकेट फाइल्स, मीम्स, बड़ी फाइल्स आदि। इसके इस्तेमाल से काफी स्टोरेज को कम किया जा सकता है।

Delete Temporary Files: फोन में कैशे डिलीट करने से स्टोरेज को भी कम किया जा सकता है। इसके लिए आप स्टोरेज में जाकर ऐप को ओपन कर कैशे क्लियर कर सकते हैं। कैश एक अस्थायी फ़ाइल है जिसे फ़ोन स्टोर करता है। फोन की स्टोरेज में जाकर एक बार में ही पूरी कैशे फाइल को डिलीट किया जा सकता है।

यह भी देखे:- Smartphone Tips: स्मार्टफोन से ऐसे करें डिलीट अनावश्यक ऐप्स, हैंग नहीं होगा फोन

क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करें: फोन में सबसे ज्यादा मेमोरी की खपत फोटो और वीडियो में होती है, इसलिए स्टोरेज को बचाने के लिए गूगल फोटोज या अन्य क्लाउड स्टोरेज सर्विस का इस्तेमाल करना और फोन की स्टोरेज को आराम देना बेहतर है। अब कई मोबाइल कंपनियां भी क्लाउड स्टोरेज की पेशकश कर रही हैं। ऐसे में आप अपनी फाइलों को फोन की जगह सर्वर पर रखने के लिए क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।टिप्स एंड ट्रिक्स: फोन की स्टोरेज को लेकर कभी नहीं होगी दिक्कत, ध्यान रखें ये काम की बातें

ये भी देखे :- Rajasthan:  2 अगस्त से स्कूल खुलने पर संशय, अब मंत्रियों की कमेटी करेगी फैसला

 

Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version