Tuesday, April 16, 2024
a

Homeदेशदेखती रह गई दूसरी कम्पनिया टाटा और महिंद्रा ( Tata & Mahindra...

देखती रह गई दूसरी कम्पनिया टाटा और महिंद्रा ( Tata & Mahindra ) की दीवानगी

देखती रह गई दूसरी कम्पनिया टाटा और महिंद्रा ( Tata & Mahindra ) की दीवानगी

आज हम आपको बताने वाले हैं टाटा महिंद्रा ( Tata & Mahindra ) कार की सेल इतनी हो गई कि मारुति और हुंडई की काफी कम रह गई आइए हम आपको बताते हैं इसका क्या कारण रहा और ग्रोथ कम क्यों रही और क्यों प्यार मिला भरपूर ग्राहकों का महिंद्रा और टाटा मोटर को आज हम आपको बताते हैं कि महिंद्रा और टाटा ( Tata & Mahindra ) की ग्रोथ पिछले सालों से कई गुना अधिक हो गई है काफी पीछे छोड़ दिया है क्योंकि मारुति हुंडई और भी कंपनियां टॉप पोजीशन टू पर रहती हैं लेकिन टाटा और महिंद्रा ( Tata & Mahindra ) की ग्रोथ इस साल कई गुना अधिक है कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि टाटा मोटर्स और महिंद्रा ( Tata & Mahindra ) की दीवानगी ग्राहकों के सर चढ़कर बोल रही है |

 

 

ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित ( Tata & Mahindra )

उसकेलिए यह आंकड़े आपको दिखाई जा रहे हैं टाटा मोटर्स की गाड़ियों की बिक्री के मामले में तीसरे स्थान पर है और टाटा मोटर्स चौथे स्थान पर लेकिन अगस्त अगस्त के महीने में टाटा मोटर्स के द्वारा पिछले अगस्त के मुकाबले 8% की ग्रोथ की गई और इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने 87 परसेंट की ग्रोथ यह ग्रुप दोनों के लिए काबिले तारीफ है इसका एक ही कारण निकलता है कि यह ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं दोनों को और इतनी आकर्षित कर रही हैं कि ग्राहकों ने अगस्त अगस्त यानी 1 साल की ग्रोथ रेट देखी जाए तो बहुत अच्छी हो गई है दोनों कंपनियों की टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा( Tata & Mahindra ) कंपनी की मार्केट में 10 से ज्यादा कंपनियां हैं लेकिन इस बार टाटा और महिंद्रा ( Tata & Mahindra ) से कोई भी कंपनी आगे नहीं निकल पाई क्योंकि जो भारतीय बाजार में बदलाव आ रहे हैं

टाटा मोटर्स ने अपने दम पर( Tata & Mahindra )
टाटा मोटर्स ने अपने दम पर( Tata & Mahindra ) उसका सबसे ज्यादा फायदा टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा(  Tata & Mahindra ) कंपनी ने उठाया है जहां टाटा मोटर्स ने अपने दम पर हुंडई को काफी पीछे छोड़ दिया है और मारुति सुजुकी के बाद दूसरी बड़ी कंपनी बन गई है इससे हुंडई होंडा को भी काफी नुकसान हुआ है क्योंकि इंडिया का मार्केट काफी तेजी से बदल रहा है और मार्केट में सरकार जहां इलेक्ट्रिक वाहनों पर बढ़ावा दे रही है जोर दे रही है तो लोगों से पसंद भी किया जा रहा है जो लोग पहले छोटी कारों को ज्यादा पसंद करते थे आज वह एसयूवी को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं इससे साफ दिख रहा है कि मार्केट में बदलाव हो रहा है और बदलाव का सबसे ज्यादा फायदा टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ( Tata & Mahindra ) को हो रहा है  
.बाजार में विदेशी कंपनियों की हिस्सेदारी ( Tata & Mahindra )

बाजार में विदेशी कंपनियों की हिस्सेदारी भी धीरे-धीरे कम होती जा रही है इसका सबसे बड़ा उदाहरण है जो मारुति कभी जो कंपनियां कभी नंबर वन पर हुआ करती थी और मार्केट का सारा साम्राज्य अधिकतर खुद के द्वारा बनाए रखा था वह आप धीरे धीरे कम होता जा रहा है  40 से 50 पीस दिन तक अगर हम बात करें पिछले साल की तो हम देखेंगे कि मारुति की भारतीय बाजार में 8 से 10 फ़ीसदी तक गिरावट आई है इसे हम लगा सकते हैं मार्केट में गाड़ियां तो बिक रही है लेकिन वह टाटा मोटर्स या महिंद्रा ( Tata & Mahindra ) एंड महिंद्रा कंपनी की और यह बताती है कि मार्केट में ग्रोथ किस कंपनी की हो रही है किसकी नहीं क्योंकि आज टाटा मोटर्स की ऐस यू वी की बढ़ती डिमांड आने के कारण टाटा कंपनी नेक्सॉन एरिया और टाटा पंच जैसे मॉडल को लॉन्च कर रही है

भारतीय बाजार में खूब पसंद भी किया ( Tata & Mahindra )

भारतीय बाजार में खूब पसंद भी किया जा रहा है हेलो कभी ऐसी यू को पसंद नहीं करते थे वह लोग ऐसी को पसंद कर रहे हैं क्योंकि कम बजट में एसयूवी मिल रही है इसलिए सेफ्टी के मामले में टाटा मोटर्स में बहुत बदलाव किए हैं मार्केट में बदलाव हुए हैं उसमें सब हम आपको बताते हैं क्या बदलाव आ रहे हैं बाजार में टाटा की हिस्सेदारी दुगनी हो गई है दूसरी बड़ी कंपनी बन गई है भारत में जो कभी नहीं हुआ कर दीजिए हुंडई जैसी बड़ी कंपनी को टाटा मोटर्स ने पीछे छोड़ दिया और अपना मुकाम हासिल किया मारुति ईको 8 से 10 परसेंट की थी का नुकसान हुआ और हुंडई जैसी कंपनी को बाजार की से दाढ़ी में 2 से 3 फ़ीसदी तक की कमी आई और हम बात करें हौंडा ,रेनुलट एंड हुंडई  की तो बिक्री में तो लगातार गिरावट आ रही है इन सब का कारण यही है कि

 

आज मार्केट में टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा ( Tata & Mahindra ) जेसी कंपनियां कामयाब  होती जा रही है जो बड़ी कंपनियां कभी अपना साम्राज्य स्थापित करके बैठी हुई थी वह धीरे-धीरे कमजोर होती जा रही हैं और हमारी देशी कंपनियां अपनी बाजार में पकड़ बनाती जा रही है फायदा तो दोनों कंपनियों को ही हुआ है लेकिन टाटा मोटर्स को फायदा काफी ज्यादा हुआ है

 

यह भी पढ़े:- सबकी पसंदीदा 2022 Mahindra Bolero अगले महीने होगी लॉन्च! सबके होस उड़ा देगी 

 

यह भी पढ़े:- Mahindra की इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर चलेगी 375km, जानें लॉन्च की तारीख और कीमत

यह भी पढ़े:- मारुति की इन CNG कारों की है भारी मांग! 1.2 लाख कारों की डिलीवरी अभी बाकी है

यह भी पढ़े:- Tata Punch New Price: टाटा पंच की नई कीमत जारी, 1.05 लाख रुपये तक सस्ता यहां मिल रहा है

यह भी पढ़े:- 32 km/kg तक का शानदार माइलेज देती है ये शानदार CNG कारें, कीमत है 6 लाख रुपए से कम

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़  के समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Youtube से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप को Twitter पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Facebook से जुड़े

 

 

 

 

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments