Saturday, April 20, 2024
a

HomeखेलTeam India: 6 साल बाद T-20 में नंबर-1 बनी टीम इंडिया

Team India: 6 साल बाद T-20 में नंबर-1 बनी टीम इंडिया

टीम इंडिया, वेस्टइंडीज़ को T-20 सीरीज़ में 3-0 से मात देने के बाद आईसीसी रैंकिंग (T20I Team rankings) में नंबर-1 बन गई है. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया साल 2016 में आखिरी बार ये मुकाम हासिल कर पाई थी. करीब 6 साल के बाद टीम इंडिया को टी-20 में नंबर एक का स्थान (T20I Team rankings) हासिल हुआ है.

#TeamIndia are now No.1 in the ICC Men’s T20I Team rankings

इससे पहले 12 फरवरी, 2016 से लेकर 3 मई, 2016 तक भारतीय टीम T-20 रैंकिंग में नंबर एक रही थी. तब महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे, उसके बाद कप्तानी विराट कोहली के हाथ में आई. विराट की अगुवाई में भारतीय टीम लंबे वक्त तक टेस्ट रैंकिंग में तो नंबर-एक रही, लेकिन टी-20 में उसे ये दर्जा नसीब नहीं हुआ.

सीरीज़ शुरू होने से पहले टीम इंडिया की रेटिंग्स 268 थी और वह इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर थी. लेकिन सीरीज़ में 3-0 से जीत के बाद भारत के रेटिंग्स 269 हो गए हैं, इंग्लैंड के भी इतने ही रेटिंग्स हैं लेकिन टीम इंडिया प्वाइंट्स के हिसाब से नंबर-एक बन गई है.

भारत ने टी-20 वर्ल्डकप 2021 विराट कोहली की अगुवाई में खेला था, जिसमें टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी. विराट कोहली ने वर्ल्डकप से पहले ही T-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की बात कह दी थी. इसी के बाद रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की बागडोर संभाली थी.

रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ में भारत 3-0 से जीता था. अब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में भी भारत 3-0 से ही जीता है. इसके साथ ही रोहित शर्मा टी-20 इतिहास में भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान भी बन गए हैं.

टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा जीत (बतौर कप्तान)
• एमएस धोनी- 72 मैच, 41 जीत, 28 हार
• विराट कोहली- 50 मैच, 30 जीत, 16 हार
• रोहित शर्मा- 25 मैच, 21 जीत, 4 हार

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments