Home राज्य शहर हिस्ट्रीशीटर विक्रम शर्मा हत्याकांड का खुलासा SP Kunwar Rashtradeep ने किया खुलासा

हिस्ट्रीशीटर विक्रम शर्मा हत्याकांड का खुलासा SP Kunwar Rashtradeep ने किया खुलासा

0
हिस्ट्रीशीटर विक्रम शर्मा हत्याकांड का खुलासा SP Kunwar Rashtradeep ने किया खुलासा
File Photo SP Kunwar Rashtradeep

न्यूज़ डेस्क :- अजमेर (दिलीप शर्मा) दिनांक 22 जुलाई को हुई SP Kunwar Rashtradeep की हत्या की वारदात का आखिर छह-सात दिन बाद खुलासा हो ही गया। वारदात का खुलासा करते हुए एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि यह वारदात वरुण चौधरी के द्वारा ही करवाया गया था ।इस वारदात में करीब 8 से 10 लोग शामिल हुए थे। जिनमें तीन से चार लोगों ने विक्रम शर्मा पर फायरिंग की थी ।इनमें से आरोपी मोहित सोनी और चंद्रेश उर्फ़ चिंटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है यह लोग लगभग छह-सात दिन से विक्रम शर्मा पर पूरी नजर लगाए हुए थे साथ ही मौका पाकर विक्रम शर्मा को निशाना बनाया ।व उस दिन से आरोपी फरार हो चुके थे। आगे की कार्रवाई जारी है।

शर्मा के खून का प्यासा था वरूण चोधरी

अपने चाचा धमेन्द्र चौधरी की मौत का बदला लेने के लिए विक्रम शर्मा के खून का प्यासा बन चुका था वरूण चौधरी। 30 नवंबर 2019 को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने वरूण चौधरी,जीतराम चौधरी और सोहनलाल को छह पिसटल व 57 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफतार किया था। तब वरूण ने दिल्ली पुलिस को बताया था कि उसके विक्रम शर्मा को मारने के लिए दिल्ली से हथियार खरीदने की बात उजागर की थी,लेकिन उस समय मकसद में कामयाब नहीं हो सका। विक्रम शर्मा ने धमेनद्र चौधरी के माध्यम से अलवर,धौलपुर भरतपुर के बदमाशों को अपने साथ लेकर जमीनों पर कब्जे कर करोडो रूपए कमाए। प्रॉपर्टी को लेकर बाद में शर्मा का चौधरी से विवाद होने पर दोनों अलग हो गए।

SP Kunwar Rashtradeep
file photo ajmer

शर्मा ने राकेश मीणा और संजय मीणा को लेकर अलग गैंग बना विवादित जमीनों पर कब्जे शुरू कर दिए। इनसे धमेनद्र की कई बार मुठभेड हो चुकी थी।शर्मा गुट ने 10 नवंबर 2016 में चौधरी की हत्या के लिए शाम का समय चुना। यहर समय था जब चौधरी अकेला और बिना हथियार के इंडोर स्टेडियम से बाहर आता था,गोली मारकी हत्या कर दी। हथियार तसकरी से प्रॉपर्टी कोराबार तक जिला पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए धमेन्द्र चौधरी को 1998 में सिविल लाइन थाना पुलिस ने तसकरी के हथियार समेत पकडा था।

ये भी पढ़ें:- Ajmer से चली पहली इलेक्ट्रिक Janshatabdi Special Train

इस मामले में जेल से बाहर आते ही धमेन्द्र का सबसे पहले विक्रम शर्मा से बस स्टेंड के सामने सिथत करोडो की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद पनपा। धमेन्द्र और उसके भतीजे वरूण ने वर्ष 2011 में शर्मा पर जानलेवा हमला किया। शर्मा ने 2013 में वरूण पर जानलेवा हमला किया। वरूण ने अपने चाचा की मौत का बदला लेने के लिए मुदगं सिनेमा के बाहर शर्मा व संजय मीणा गिरोह केरामकेश मीणा की फिल्मी सटाइल में गोली मारकर हत्या कर दी। धमेन्द्र हत्याकांड में जेल में रहते पैसों के लेने देने को लेकर संजय मीणा और उसका साला रजत मीणा की विक्रम शर्मा से अदावत शुरू हो चुकी थी। पुलिस यह पता लगाने में जुटी थी कि शर्मा को मीणा ने मारा है या चौधरी गैंग ने। आखिर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। विक्रम चौधरी के द्वारा ही करवाई गई थी वारदात

Previous article Ajmer से चली पहली इलेक्ट्रिक Janshatabdi Special Train
Next article Sushant Singh Rajput के पिता ने अभिनेता के दोस्त के खिलाफ FIR दर्ज की
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here