Smartphone Tips: स्मार्टफोन से ऐसे करें डिलीट अनावश्यक ऐप्स, हैंग नहीं होगा फोन
अगर आपका फोन भी हैंग हो जाता है या धीमी गति से काम करता है तो हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं, जिसके बाद आपको फोन हैंग होने की समस्या से निजात मिल जाएगी। आइए जानते हैं क्या है ये ट्रिक
स्मार्टफोन आजकल हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। स्मार्टफोन का इस्तेमाल हम अपने सभी कामों के लिए करते हैं, चाहे वह शॉपिंग हो, बैंक का कोई काम हो या कोई और जरूरी काम हो। हम इन सबके लिए ऐप्स भी डाउनलोड करते हैं। लेकिन कई बार ज्यादा ऐप डाउनलोड करने की वजह से फोन हैंग हो जाता है। फोन में जगह की कमी और रैम पर दबाव की वजह से फोन काफी स्लो हो जाता है।
ये भी देखे :- Indian Oil Recruitment 2021: इंजीनियर और अधिकारी पदों के लिए आवेदन करें, तारीखें, वेतन और अन्य विवरण देखें
बढ़ जाएगी फोन की लाइफ
हर फोन में कुछ ऐसे ऐप्स आते हैं जो हमारे किसी काम के नहीं होते और ऐसे ऐप्स फोन से अनइंस्टॉल भी नहीं होते हैं, जिससे फोन हैंग हो जाता है। इसके अलावा आपको फोन से गेम और अनयूज्ड ऐप्स इंस्टॉल करने से बचना चाहिए। आज हम आपको ऐसे फालतू ऐप्स को मोबाइल से डिलीट करने का आसान तरीका बता रहे हैं। जिससे आपके फोन की बैटरी लंबे समय तक चलेगी। साथ ही ऐसा करने से फोन की लाइफ भी बढ़ जाएगी।
ये भी देखे :- Rajasthan: 2 अगस्त से स्कूल खुलने पर संशय, अब मंत्रियों की कमेटी करेगी फैसला
ऐसे डिलीट करें फालतू के ऐप्स
1 सबसे पहले अपने फोन से गेम एप और कम इस्तेमाल होने वाले एप को हटा दें।
फोन में सिर्फ उन्हीं ऐप्स को रखें जिनकी आपको जरूरत है। गूगल प्ले, गूगल सेटिंग, एंड्राइड सिस्टम जैसे उपयोगी ऐप्स को डिलीट न करें, इससे आपका फोन पूरी तरह से बंद हो सकता है।
फोन में सुपरयूजर एप डाउनलोड करें।
अब इस ऐप को ओपन करें इसमें आपको टॉप सेंटर में डिलीट का ऑप्शन दिखाई देगा फिर उस पर क्लिक करें।
यहां आपको सिस्टम एप्लिकेशन पर क्लिक करना है।
अब आपको मोबाइल के सभी सिस्टम ऐप्स दिखाई देंगे। जिन ऐप्स को आप हटाना चाहते हैं, उन्हें डिलीट आइकन पर क्लिक करना होगा।
यहां आपको एक चेतावनी दिखाई देगी। सिस्टम ऐप्स को हटाने से सिस्टम अस्थिरता और अन्य समस्याएं हो सकती हैं अब आपको हाँ पर क्लिक करना है।]
ये भी देखे :- Good News: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, गहलोत सरकार निकालेगी बंपर वैकेंसी