Home देश राजस्थान में REET की CBI जांच को लेकर सड़क पर घमासान

राजस्थान में REET की CBI जांच को लेकर सड़क पर घमासान

0
राजस्थान में REET की CBI जांच को लेकर सड़क पर घमासान

रीट परीक्षा में धांधली (REET Paper leak) को लेकर राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र (Rajasthan Assembly Budget Session 2022) के छठवें दिन भी भारी हंगामा जारी रहा। प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह, सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा सहित कई दिग्गज नेता प्रदर्शन में मौजूद है. बता दें कि रीट मामले में भाजपा का राज्य विधानसभा घेराव करने पहुंचे।


सहकार मार्ग पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। विधानसभा के करीब आते ही कार्यकर्ता बैरिकेड्स तोड़कर आगे निकलने का प्रयास करने लगे। इन्होंने दो बैरिकेड्स तोड़ दिए लेकिन तीसरे को तोड़ने का प्रयास विफल करते हुए पुलिस ने इन पर हल्का बल प्रयोग किया और वॉटर कैनन चलाई।


दरअसल आज रीट परीक्षा (REET Paper leak) अनियमितता मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज भाजपा का विधानसभा घेराव करने वाली थी। जिसके लिए हजारों कार्यकर्ता और नेता जयपुर भाजपा मुख्यालय के बाहर जुटे। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल शामिल थी। प्रदर्शन में शामिल होने आए कार्यकर्ता और नेताओं के लिए बीजेपी मुख्यालय के बाहर बड़ा मंच बनाया गया।


भाजपा मुख्यालय के बाहर लगे बड़े मंच से संबोधित करते हुए भाजपा के नेता और पदाधिकारियों ने आम कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे नाथी का बाड़ा नारे में बदलाव करें। यहां प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि नाथी का बाड़ा एक पवित्र स्थान है, इसलिए नाथी के बाड़े शब्द के बजाय गहलोत या डोटासरा का बाड़ा का इस्तेमाल करें। संबोधन के बाद बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं का काफिला विदानसभा की ओर बढ़ा।


विधानसभा का घेराव करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स उखाड़ दिए और पुलिस से भिड़ गए। सांसद किरोड़ी लाल मीणा और राजेंद्र राठौड़ कार्यकर्ताओं के साथ बैरिकेड्स की ओर बढ़े तो पुलिस ने उन्हें रोककर पीछे धकेल दिया । इस दौरान राठौड़ और किरोड़ी की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने बल प्रयोग की चेतावनी देते हुए कहा कि आंदोनलकारी मान जाएं, नहीं तो बल प्रयोग किया जाएगा। थोड़ी देर बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सहित अन्य नेताओं ने सांकेतिक गिरफ्तारियां दीं। बताया जा रहा है कि पूनिया के गिरने से चोट भी लगी है।

Previous article SUV महिंद्रा का जुनून कम नहीं हुआ है, 4 महीने में ही 1 लाख बुकिंग, फीचर्स भी धाँसू
Next article Russia Ukraine Conflict: युक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को देश छोड़ने की सलाह
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here