HomeदेशDeep Siddhu: गर्ल फ्रेंड ने लिखी रुला देने वाली पोस्ट

Deep Siddhu: गर्ल फ्रेंड ने लिखी रुला देने वाली पोस्ट

दो प्यार करने वाले जब जुदा होते हैं तो वह पूरी कायनात हिल जाती है। ऐसे ही कोई नहीं कहता कि प्यार दुनिया की सबसे ताकतवर और सबसे कमज़ोर चीज़ है। जो हमारी ताकत होते हैं, उन्हीं के लिए हम सबसे ज़्यादा कमज़ोर भी पड़ जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला दिवंगत पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धु की गर्ल फ्रेंड की रुला देने वाली पोस्ट (Reena Rai Post) में। पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में हुई मौत से गमगीन उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय ने इंस्टा पर भावुक कर देने वाली पोस्ट (Reena Rai Post) लिखी है।

Deep Sidhu Girlfriend Reena Rai post

दीप की अचानक हुई मौत से रीना काफी सदमे में हैं. अभिनेता के निधन के बाद रीना ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट लिखी है. रीना ने अपना पोस्ट में लिखा है, “मैं टूट गई हूं मैं अंदर से मर चुकी हूं, प्लीज अपने सोलमेट के पास वापस आ जाओ, जैसा तुमने मुझसे वादा किया था. तुमने मुझे कहा था कि तुम मुझे जिंदगी में कभी भी अकेला छोड़कर नहीं जाओगे. आई लव यू माय जान, माय सोल बॉय, तुम मेरे दिल की धड़कन हो. आज जब मैं अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुआ थी तो मैंने तुम्हे अपने कान में आई लव यू जान कहते सुना. मुझे पता है कि तुम हमेशा मेरे साथ हो….हम एक साथ अपने फ्यूचर की प्लानिंग कर रहे थे और अब तुम चले गए, सोलमेट्स एक-दूसरे को नहीं छोड़ते हैं और अब मैं दूसरी दुनिया में तुमसे मिलूंगी जान #Truesoulmates.”

 

फिलहाल दीप की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय (Reena Rai) के साथ उनकी वैलेंटाइन डे की आखिरी तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रही है. दरअसल हादसे से एक दिन पहले सोमवार को रीना ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) स्टोरीज पर दीप के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन, “हैप्पी वेलेंटाइन डे!” दिया था. तस्वीर में दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version