Home राज्य शहर राजस्थान NEWS : पंचायत चुनाव हमारे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण – जिलाध्यक्ष राव बोरली

NEWS : पंचायत चुनाव हमारे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण – जिलाध्यक्ष राव बोरली

0
file photo

NEWS : पंचायत चुनाव हमारे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण – जिलाध्यक्ष राव बोरली

जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों को लेकर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने विभिन्न गांवो में जनसंपर्क एवं बैठक आयोजित कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की!
राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, जालौर सिरोही सांसद देवजी एम पटेल जिला प्रभारी घनश्याम डागा, भीनमाल प्रधान धुंखाराम राजपुरोहित,

भाजपा नेता दानाराम चौधरी, जिला संयोजक मोड़सिंह गोहिल, चितलवाना मंडल अध्यक्ष माधाराम पुरोहित महामंत्री हनुमान सैन तेजपालसिंह पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामसिंह चारमीन मानसिंह किसान नेता भगवानाराम माली हजारीराम ऐसरा धर्माराम सुथार पालड़ी सरपंच पोपट पुरोहित गणपत पुरोहित पालडी हरचन पुरोहित पहाडसिह राव बोरली झाब मंडल अध्यक्ष रामगोपाल बुडिया झाब मंडल महामंत्री नरिगाराम चौधरी,

ये भी देखे: Raipur : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 दिसम्बर को जशपुर जिले को देंगे 792 करोड़ रूपए के 196 विकास कार्याें की सौगात

गुड़ा हेमा सरपंच महादेवा राम देवासी, झाब उपाध्यक्ष हिंदूसिंह मूली, झाब मंडल महामंत्री आनंद चौधरी, जिला परिषद प्रत्याशी प्रवीण माली , महेंद्र चौधरी पूनमसिंह नैण धोली देवी विशनोई, चितालवाना पंचायत समिति प्रत्याशी मीरा देवी ऐसरा रमकु देवी सुथार अमराराम पुरोहित राजी देवी कोली जनता देवी गर्ग, सहित अन्य भाजपा पदाधिकारि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें!

जिलाध्यक्ष बोरली ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देशवासियों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और भाजपा के सुशासन संकल्प पर पूर्ण विश्वास है, जिसके कारण भाजपा की लोकप्रियता पूरे देश में बढ़ रही है । वहीं वादाखिलाफी कांग्रेस की परंपरा रही है ।

ये भी देखे :- 85 वर्षीय-अम्मा PM Modi को अपनी सारी जमीन अपने नाम करना चाहती है

प्रदेश में बढ़ते अपराध बेरोजगारी कोरोना कुप्रबंधन सभी मुश्किल मुह उठाएं खड़ी है, और कांग्रेस सरकार आंतरिक गुटबाजी व आपसी मतभेदों में ही उलझी रही है। पंचायत चुनाव हमारे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण मानता है।

आइए हम सब मिलकर इस नाकारा प्रशासन को मुंहतोड़ जवाब देते हुए भाजपा के पक्ष में वोट देकर सभी जिला परिषद और पंचायत समिति प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताए ।

भीनमाल। भरत सोनी की रिपोर्ट

ये भी देखे: FAUG को तीन दिनों में 1 मिलियन से अधिक पंजीकरण मिले – nCore गेमिंग

Previous article Raipur : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 दिसम्बर को जशपुर जिले को देंगे 792 करोड़ रूपए के 196 विकास कार्याें की सौगात
Next article Piparcity में कांग्रेस को मिली शुरुआती जीत, एक पार्षद निर्विरोध जीता
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version