Thursday, October 10, 2024
a

Homeराज्य शहरराजस्थानNews :-25 साल बाद फिर से बनाया ब्राह्मण समाज ने इतिहास

News :-25 साल बाद फिर से बनाया ब्राह्मण समाज ने इतिहास

News :-25 साल बाद फिर से बनाया ब्राह्मण समाज ने इतिहास

आबुरोड(सिरोही) विप्र समाज Abu Road (आबु रोड) की ओर से नगर पालिका चुनाव में ब्राह्मण समाज के सदस्यों के नगर पालिका चुनाव में जीत के आने पर रखे गए अभिनंदन स्वागत समारोह स्थानीय परशुराम भवन में आयोजित किया गया समारोह को सम्बोधित करते हुए समाज के अध्यक्ष अमित जोशी ने कहाकी 25 साल बाद फिर से ब्राह्मण समाज ने इतिहास बनाते हुए अपने पांच सदस्यों को पार्षद बनाने में अपनी एकता दिखाई

गुरुवार देर शाम आयोजित अभिनंदन स्वागत समारोह में समाज के अनुयाई एवं साथी संगठन वैष्णव समाज मैथिली ब्राह्मण समाज गौड़ सनाढ्य समाज पुष्करणा ब्राह्मण समाज श्रीमाली समाज जागिड़ ब्राह्मण समाज एवं रावल ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के प्रारंभ में पंडित भरत बोहरा के द्वारा ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम की प्रतिमा पर उपस्थित अतिथियों से दीप प्रज्वलित कराकर व पुष्प वर्षा करा कर कार्यक्रम का आरंभ कराया गया

News
फाइल फोटो

ये भी देखे:यदि आपके पास एक से अधिक Bank Accounts हैं तो सावधान रहें! बड़ा नुकसान हो सकता है

इस अवसर पर कार्यक्रम के आरम्भ में ब्राह्मण समाज की ओर से अध्यक्ष अमित जोशी ओर समाज के प्रतिनिधियों ने नव निर्वाचित नगरपालिका के उपाध्यक्ष रविंद्र शर्मा नवनियुक्त पार्षद नीरज शर्मा अंजली जोशी सुमित जोशी रमेश वैष्णव का साफा माला ओर श्रीफल देकर बहुमान किया ओर उपास्थि विप्र बंधुओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि

यह सम्मान और अभिनंदन इसलिए विशेष मायने रखता है क्योंकि गत 25 वर्ष पश्चात ब्राह्मण समाज ने पुनः इतिहास रच अपने अपनी सामाजिक एकता और ताकत का एहसास कराया है कि वह भी शहर में एक राजनीतिक वजूद रखते हैं 5 प्रत्याशियों का जीत के आना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है अध्यक्ष जोशी ने सभी उपस्थित विप्र बंधुओं को समाज के लिए सभी बंधन एवं कुर्तियों को छोड़कर एकजुटता से कार्य कर समाज बंधु का आगे लाने का संकल्प दिलाया इस अवसर पर नगरपालिका के उपाध्यक्ष रविंद्र शर्मा नवनियुक्त पार्षद नीरज शर्मा सुमित जोशी रमेश वैष्णव अंजली जोशी ने भी अपने अपने उद्बोधन में समाज का आभार प्रकट करते हुए

News
फाइल फोटो

ये भी देखे:- Ram Mandir की नींव में पत्थर लगाए जाएंगे, ये विशेष पत्थर इस शहर से आएंगे

विश्वास दिलाया कि शहर के विकास के साथ-साथ समाज के हर कार्य के लिए व तत्परता से कार्य करेंगे और यह प्रयास करेंगे कि आने वाले समय में समाज को शहर में एक उच्च उपलब्धियों स्थान मिल सके इस अवसर पर समाज के मनीष परसाई शैलेश अवस्थी ज्योतिर्मय शर्मा एवं संतोष भारद्वाज एवं प्रवीण शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरीके से गत करोना महामारी के दौरान समाज ने एक मिसाल कायम की थी वह भी काबिले तारीफ है रोजाना सैकड़ों लोगों को भोजन कराना और शहर से गुजरने वाले सैकड़ों दूसरे प्रदेश यात्रियों को सहायता उपलब्ध कराने का जो कार्य आबूरोड विप्र समाज ने किया

वह सिरोही जिले में ही नहीं पूरे राज्य में सराहा गया इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ कमलेश व्यास कमल मिश्रा समाज के प्रवक्ता गोपाल शर्मा और गौड़ सनाढय समाज के वरिष्ठ भगवान दास शर्मा ने भी इस अभिनन्दन आयोजन और करोना काल में किए गए सामाजिक सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सभी कार्य पूरे समाज की एकजुटता से ही संपन्न हो पाए हैं और इसी कड़ी को आगे बढ़ा कर हमें आने वाले समय में भी दृढ़ता से कार्य करना है

फाइल फोटो

इस अवसर पर समाज के दिलीप शर्मा निखिल जोशी दिलीप पांडे मोहित शर्मा हरिप्रसाद शर्मा सतनारायण शर्मा हरिओम शर्मा अभिषेक शर्मा भरत दायमा महिला संयोजिका एडवोकेट अर्चना शर्मा अलका शर्मा एडवोकेट दुर्गेश शर्मा कल्पना छंगानी शकुंतला वाजपेई ने भी अपने अपने संबोधन में समाज को एकजुटता से कार्य करने और सभी सामाजिक बंधुओं के दुख सुख में साथ खड़े रहने का पाठ पढ़ाया

ये भी देखे:- PM Modi साल के पहले दिन 6 राज्यों को उपहार देंगे, लाइट हाउस परियोजनाओं के लिए आधारशिला रखेंगे

इस अवसर पर रावल ब्राह्मण समाज के बाबूलाल रावल शिवराम रावल वैष्णव समाज के सीताराम वैष्णव जगदीश वैष्णव तुलसीदास वैष्णव गौड़ सनाढ्य समाज के अशोक चतुर्वेदी दिनेश शर्मा भगवान सहाय शर्मा भगवान दास शर्मा पुष्करणा ब्राह्मण समाज के उमेश छंगानी एडवोकेट कमलेश पुष्करणा मैथिली ब्राह्मण समाज के प्रवीण शर्मा श्रीमाली ब्राह्मण समाज के कृष्ण कांत शर्मा सहित जगदीश आचार्य पंडित भरत बोरा ओमप्रकाश मातादीन शर्मा कैलाश शर्मा मनीष मुरारीलाल शर्मा जगदीश गौतम ओमप्रकाशपुष्कर नारायण शर्मा रविंद्र शर्मा राजेंद्र तिवारी ब्रजमोहन शर्मा श्रीमती मधु शर्मा प्रीति वाजपेई डॉ अशोक शर्मा अलका शर्मा मुकेश मिश्रा अभिषेक शर्मा संजय शर्मा प्रवीण वैष्णव डॉक्टर अशोक शर्मा अनिल जोशी योगेश शर्मा बालकिशन शर्मा सुधीर जोशी संतोष भारद्वाज मुरारी लाल मिश्रा योगेश मिश्रा समाज के संरक्षक शीतल प्रसाद शर्मा मगनलाल मास्टर दिनेश शर्मा पंडित चंपेष जोशी भरत दायमा मनीष परसाई शैलेश अवस्थी ज्योतिर्मय शर्मा नवल शर्मा योगेश शर्मा निखिल जोशी प्रफुल भारद्वाज उमेश छगाणी अलोक गौड़ सतीश लेहरी योगेश मिश्रा पंडित सुरेश शर्मा रामावतार शर्मा सुनील खोत मनीष शर्मा महेश शर्मा सहित सैकड़ों के प्रबंध उपस्थित थे !

फाइल फोटो

✍️ दिनेश मेघवाल

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments