Home राज्य शहर उत्तर प्रदेश NDRF की टीम ने मेजा तहसील, बाढ़ संभावित क्षेत्रों का किया दौरा

NDRF की टीम ने मेजा तहसील, बाढ़ संभावित क्षेत्रों का किया दौरा

0
File Photo NDRF Team

NDRF की टीम ने मेजा तहसील, प्रयागराज के बाढ़ संभावित क्षेत्रों का किया दौरा सुरक्षा इंतजामों का लिया जायजा।

मेजा – जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देशन में एनडीआरएफ की टीम बाढ़ संभावित इलाकों का दौरा कर रही है एवं बाढ़ सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रही है। इसी कड़ी में एनडीआरएफ की टीम ने मेजा तहसील के बाढ़ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया

तहसील के अधिकारियों के साथ टीम कमांडर जगदीश राणा निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक मारकंडे यादव और उनकी टीम ने मेजा तहसील के नरवर चौकठा, उमापुर कला, वरसैटा, इमिलिया खुर्द आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

NDRF
File photo NDRF TEAM

बाढ़ संभावित इलाकों का निरीक्षण करते हुए मौके पर क्षेत्रों के लेखपाल मौजूद रहे यह इलाके रहते हैं बाढ़ से अत्यधिक प्रभावित पिछले बाढ़ के अनुभवों को देखते हुए हैं ।

यह भी देखे :- Bihar Lockdown: राज्य में 6 सितंबर तक जारी रहेगा Lockdown

मेजा तहसील के नरवर चौकठा, उमापुर कला आदि क्षेत्र गंगाजी के बाढ़ के पानी से अत्याधिक प्रभावित रहते हैं।
जो कि गंगाजी से बिल्कुल सटे हुए है

File photo NDRF TEAM

जिसका कटान होता रहता और अप्रिय घटना की संभावना बनी रहती है।

पुनर्वास केंद्र में परिवार को रखें सुरक्षित बाढ़ का पानी आने और गंगा जी के कटान के जोखिम से बचने के लिए एनडीआरएफ टीम में उन्हें प्रशासन द्वारा व्यवस्थित पुनर्वास केंद्र में अपने परिवार को सुरक्षित रखने की सलाह दी।

टीम में शामिल रहे -बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा करने वाली टीम में रेस्क्यूर सौरव सरोज, चंद्रेश, दीपक , आनंद मौजूद रहे।

यह भी देखे :- भारत में Facebook मुद्दा: Facebook ने पूर्वाग्रह पर उठाए गए सवालों को स्पष्ट किया, कहा- दुनिया में हमारे मानक एक जैसे हैं

( रिपोर्टर )

फतेह मोहम्मद [मेजा]
आवाज इंडिया न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ
प्रयागराज उत्तर प्रदेश

Previous article Bihar Lockdown: राज्य में 6 सितंबर तक जारी रहेगा Lockdown
Next article राष्ट्रपति, PM ने Pandit Jasraj की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version