Home राज्य शहर दिल्ली LIC IPO: 3 हफ्ते बाद आएगा ‘सबसे बड़ा आईपीओ’

LIC IPO: 3 हफ्ते बाद आएगा ‘सबसे बड़ा आईपीओ’

0
LIC IPO: 3 हफ्ते बाद आएगा ‘सबसे बड़ा आईपीओ’

जीवन बीमा निगम बहुत जल्द अपना आईपीओ लाने वाला है. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी ने 13 फरवरी, 2022 को आईपीओ (LIC IPO) के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर (LIC IPO ) जमा किए थे. इसलिए कहा जा रहा है कि 31 मार्च तक इसके आने की संभावना है. हालांकि सरकार ने अभी इस पर खुलकर कुछ नहीं बोला है और निश्चित तारीख नहीं बताई है. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक LIC के पब्लिक इश्यू का साइज 60-65 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है. अब इस आईपीओ को संभावित तारीख को लेकर भी लेटेस्ट रिपोर्ट आई है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार LIC का आईपीओ 11 मार्च को एंकर इंवेस्टर्स के लिए खुल सकता है. रिपोर्ट में एजेंसी द्वारा जानकारी रखने वाले तीन सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अन्य निवेशकों के लिए यह आईपीओ कुछ दिनों बाद खुलेगा. ऐसे में रिटेल इंवेस्टर्स और अन्य इंवेस्टर्स के लिए यह आईपीओ 14 मार्च से ओपन हो सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि LIC के इनिशियल पब्लिक ऑफर को मार्च के पहले हफ्ते में SEBI की मंजूरी मिल गई थी. इसके बाद एक सांकेतिक मार्केटिंग प्राइस बैंड तय किया जाए.

अब लोग बेसब्री से इस आईपीओ के प्राइस बैंड से जुड़े ऐलान का इंतजार कर रहे हैं. अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का इश्यू प्राइस (LIC IPO Price) 2,000-2,100 रुपये के बीच हो सकता है. इस आईपीओ के लिए सात शेयरों का लॉट तय किया जा सकता है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इस आईपीओ में कम-से-कम 14,700 रुपये का निवेश किया जा सकेगा.

हालांकि, LIC IPO के प्राइस बैंड, ओपनिंग डेट और लॉट साइज को लेकर ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में अब तक जो रिपोर्ट्स दिख रही हैं, वे अटकलों और सूत्रों से मिलने वाली जानकारी पर आधारित है.

Previous article  Mahindra Thar की जमकर हो रही खरीदारी, जनवरी में इतनी बढ़ी बिक्री!
Next article CAA Protest: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से रिकवरी के पैसे वापिस लौटाने को कहा
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version