Thursday, December 5, 2024
a

Homeराज्य शहरराजस्थानKarauli:ग्राम स्वराज मंच के तत्वाधान में स्वराज सेनानियों की बैठक निर्मल सीनियर...

Karauli:ग्राम स्वराज मंच के तत्वाधान में स्वराज सेनानियों की बैठक निर्मल सीनियर सेकंडरी विद्यालय हिंडौन सिटी में संपन्न

Karauli: ग्राम स्वराज मंच के तत्वाधान में स्वराज सेनानियों की बैठक निर्मल सीनियर सेकंडरी विद्यालय हिंडौन सिटी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एकल नगर संगठन अंचल करौली के अध्यक्ष श्याम सुंदर गोयल ने की ।

बैठक के मुख्य अतिथि ग्राम स्वराज मंच के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र सिंह मीना ने बैठक में उपस्थित स्वराज सेनानियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम के छात्रों की प्रतिभाओं को उभारनेन के लिए ग्राम स्वराज मंच ने 20 दिसंबर से 24 जनवरी तक ग्राम, तहसील ,जिला स्तर पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा ।

मीना ने बताया कि कक्षा 6 से 8 तक 400 मीटर ,कक्षा 9 से 12 तक 800 मीटर,महाविद्यालय छात्र 1600 मीटर की दौड का आयोजन किया जायेगा। ग्राम पंचायत ,तहसील ,जिला स्तर पर स्तर प्रथम ,द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी का सम्मान किया जायेगा।

ये भी देखे: Jalore जिले का गौरव डॉ घनश्याम व्यास को राज्य सरकार द्वारा आदर्श शिक्षक से सम्मानित कर विभाग ने किया बहुमान-सीबीओ सच्चीदानन्द शर्मा

मीणा ने कहा कि मन को आदत डालने का काम शारीरक क्रिया से होता है फिर आदत डल जाने पर
मन पर व्यवस्थित काम करवा करवाता है ।हमें ऐसी शिक्षा की आवश्यकता है, जिससे चरित्र निर्माण हो, मानसिक शक्ति बढे, बुद्धि विकसित हो और देश के युवक अपने पैरों पर खड़ा होना सीखें। प्रथम तो है हमारी शारीरक दुर्बलता कम से कम एक तिहाई दुखों का कारण है।

आलसी हैं, हम कार्य नहीं कर सकते। हम पारस्परिक एकता स्थापित नहीं कर सकते।इस प्रकार त तोते के समान बातें करना हमारा अभ्यास हो गया है। आचरण में हम बहुत पिछडे हुए हैं ।इसका कारण नागरिक दौर्बल्य। दुर्बल मस्तिष्क कुछ नहीं कर सकता ,हमको अपने मस्तिष्क को बलवान बनाना होगा ।इसलिए युवकों को बलवान बनाने के लिए दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।

ये भी देखे:- Good News To Government Employees: वेतन पर यह बड़ी खबर, लोगों में खुशी की लहर

मीना ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि ” हे मेरे युवक बन्धु, तुम बलवान बनो -यही तुम्हारे लिए उपदेश है। गीता पाठ की अपेक्ष तुम्हें फुटबॉल खेलने से स्वर्ग -सुख अधिक सुलभ होगा। ग्राम स्वराज मंच का स्वप्न है स्वामी विवेकानंद के सपने का भारत बनायेंगे।

मीना ने बताया कि दौड प्रतियोगिता के जिला संयोजक नेमीचन्द सूरौठ बनाया गया है । हिण्डोन सिटी के नगर संयोजक मनीष चौधरी ,सहसंयोजक शम्भु दयाल समाधिया ,नरेश शर्मा ,बनवारी प्रजापति को बनाया गया।

ये भी देखे :-नए साल में phone पर बात करना महंगा हो जाएगा, सभी कंपनियों के प्लान 20 प्रतिशत तक महंगे हो सकते हैं

रामवीर सिंह गुर्जर को करौली ,करौली ग्रामीण ,नेमीचंद सूरौठ को सूरौठ ,नेमीचंद जाटव को हिण्डोन सिटी ,हिण्डौन ग्रामीण, विजेन्द्र गढमोरा को नादौती, उदय सिंह मीना को टोडाभीम ,टोडाभीम ग्रामीण ,हनुमान दास महाराज को बालघाट ,राजकुमार प्रजापति को सपोटरा ,कुडगांव, बलवीर सिंह गुर्जर को कैलादेवी ,करणपुर ,नन्द लाल को सरमथुरा, सन्तोष कुमार को मासलपुर ,खेडा ,घनश्याम शर्मा को लांगरा ,मंडरायल ,संजीव कुमार को शेरपुर प्रखंड का प्रभारी बनाया गया । बैठक का संचालन एकल अभियान करौली जिला उपाध्यक्ष नेमीचंद जाटव ने किया

आवाज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो चीफ टीकाराम शर्मा

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments