Home देश Indian Students: राजस्थानी छात्रों को अपनापन दे रही गहलोत सरकार

Indian Students: राजस्थानी छात्रों को अपनापन दे रही गहलोत सरकार

0

यूक्रेन- रूस युद्ध की प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच वहां फंसे भारतीय छात्रों (Indian Students) की स्वदेश वापसी जारी है। राज्य में भी अब तक 558 राजस्थानी विद्यार्थी दिल्ली, हिन्डन और मुंबई एयरपोर्ट से पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत के संवेदनशील नेतृत्व और दिशा निर्देशन में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, दिल्ली और हिन्डन एयरपोर्ट पर सभी इंतजाम किये गए हैं, ताकि किसी भी राजस्थानी को अपने घर तक पहुंचने में कोई भी असुविधा नहीं हो। राज्य सरकार द्वारा इन विद्यार्थियों (Indian Students) को सकुशल घर पहुंचाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।

खास बात यह है कि मुख्यमंत्री गहलोत (Ashok Gehlot ) के निर्देशों पर राज्य सरकार के प्रतिनिधि ना सिर्फ प्रवासी छात्रों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं बल्कि यहां आने पर उन्हें घर की तरह अपनापन और देखभाल मिले इसके हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
उनके खाने-पीने से लेकर ठहरने तक के इंतज़ाम किये जा रहे हैं। स्वयं कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश के साथ राज्य मंत्री सुभाष गर्ग और राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त और नोडल अधिकारी धीरज श्रीवास्तव दिल्ली में मौजूद हैं और यूक्रेन से आने वाले सभी लोगों को स्वयं रिसीव कर रहे हैं।
हालांकि इन सघन प्रयासों के बीच भी अब तक करीब एक हज़ार राजस्थानी छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं, जिन्हें लेकर मुख्यमंत्री गहलोत बेहद चिंतित भी हैं। वह लगातार उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को भी वहां फंसे हुए लोगों की जल्द से जल्द सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने केन्द्र सरकार से अनुरोध किया है कि वह अपने स्तर पर इन लोगों की देश वापसी के लिए यूक्रेन सरकार से संपर्क करें। लेकिन इस विभीषिका से बचकर जो छात्र अब तक राजस्थान आए हैं। वह गहलोत के मैनेजमेंट और संवेदनशीलता के लिए उन्हें तथा उनकी सरकार को धन्यवाद देते नहीं थक रहे।
Previous article बोलेरा लग्जरी टूरिस्ट भारत लाने जा रही है Mahindra, अंदर सोने और किचन का होगा पूरा इंतजाम
Next article Ukraine War Crisis: रूस ने किया यूक्रेन के दो शहरों में सीजफायर का ऐलान
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version