Home राज्य शहर धौलपुर-अयोध्या में हुए भगवान Ram temple के मंदिर निर्माण पूजन के संदर्भ में शहर धौलपुर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर लाठ्खेरा हनुमान मंदिर पर भव्य राम पूजन का आयोजन

धौलपुर-अयोध्या में हुए भगवान Ram temple के मंदिर निर्माण पूजन के संदर्भ में शहर धौलपुर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर लाठ्खेरा हनुमान मंदिर पर भव्य राम पूजन का आयोजन

0
फाइल फोटो

न्यूज़ डेस्क :- आज आज दिनांक को लक्ष्य वसुंधरा 2023 संगठन के तत्वाधान मैं अयोध्या में हुए भगवान Ram temple के मंदिर निर्माण पूजन के संदर्भ में शहर धौलपुर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर लाठ्खेरा हनुमान मंदिर पर भव्य राम पूजन का आयोजन किया गया

इस पूजन में लक्ष्य वसुंधरा 2023 संगठन के अलावा जिला धौलपुर के कई वरिष्ठ एवं युवा भाजपाइयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धौलपुर जिले के नवीन भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा तथा धौलपुर विधायक शोभा रानी कुशवाहा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बसेड़ी सुखराम कोली , पूर्व विधायक बसेड़ी रानी सिलोटिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजीव रस्तोगी , पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष सतेंद्र पाराशर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष साहब सिंह डागुर , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता गोयल, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विनय परमार , जिला भाजपा आईटी के जिला प्रभारी मुकेश सक्सेना एवं लक्ष्य वसुंधरा 2023 के प्रदेश संरक्षक महाराज सिंह चाहर एवं प्रदेश अध्यक्ष विश्वजीत राणा , जिला भाजपा के मंत्री धीर सिंह जादौन , जिला मंत्री नवल सिंह लोधा सम्मिलित हुए इस पूजन कार्यक्रम मैं समस्त भाजपाइयों सहित लक्ष्य वसुंधरा के कार्यकर्ता एवं नेताओं ने भगवान रामचंद्र जी का पूजन किया एवं पूजन के बाद वृक्षारोपण किया पूजन के बाद आयोजित बैठक बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए धौलपुर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा के संपूर्ण राजस्थान आज कोरोना महामारी और अपराध से त्राहिमाम कर रहा है और प्रदेश की कांग्रेस सरकार होटलों में आनंद उठा रही है, प्रदेश की जनता त्राहिमाम कर रही है किसान कर्ज माफी , बेरोजगारी भत्ता , हजारों नौकरियां देने के झूठे वादे करके जो लूली लंगड़ी प्रदेश क़ी कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है

यह भी देखे :- समुद्र में केबल बिछाने में आत्मनिर्भर बना भारत, PM Modi Live

इस जनता विरोधी असंवेदनशील सरकार के पास जन समस्याओं का कोई इलाज नहीं है , एवं उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की केंद्र सरकार द्वारा किए गए संपूर्ण वादों को मोदी सरकार पूरा करेगी जैसे कि उन्होंने 1 वर्ष के अंदर ही तीन तलाक मुद्दा सुलझाया, धारा 370 हटाई और सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर के केस को विधिपूर्वक लड़ कर विजय दिलाकर मंदिर स्थापना के लिए भूमि पूजन भी कर दिया है

temple
File Photo

इस अवसर पर धौलपुर विधायक शोभारानी जी कुशवाह ने समस्त लक्ष्य बसुंधरा 2023 की टीम को बधाई देते हुए राम पूजन कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा आदरणीय वसुंधरा जी को राजस्थान की एकमात्र सर्वमान्य नेता बताया लक्ष्य वसुंधरा के संरक्षक महाराज सिंह चाहर ने अपने वक्तव्य में पूर्व पूर्व भाजपा सरकार एवं आदरणीय वसुंधरा जी के कार्यकाल में जो विकास की गंगा कह रही थी वह अब कांग्रेस की गलत नीतियों क्रियाकलापों के कारण बात हो गई है

किसान कर्ज माफी जैसे झूठे वादे कर कर जो सरकार वह सत्ता में आकर सारे वादे भूल कर सत्ता की मलाई चाटने में लगी हुई है इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्य वसुंधरा 2023 विश्वजीत राणा मोंटी ने कहा वसुंधरा जी राजस्थान की एकमात्र नेता है जो जनता की आवाज को पहचानती है वसुंधरा राजे जी 36 कॉम की नेता है इस अवसर पर जिला आईटी सह प्रभारी शिव शंकर परिहार , पूर्व नगर उपाध्यक्ष मुकेश कुलश्रेष्ठ , सरदार जगतार सिंह, सरदार बलबीर सिंह किसान मोर्चा धौलपुर विधानसभा प्रभारी राजकुमार गुर्जर , किसान मोर्चा सरानी खेड़ा मंडल के अध्यक्ष केदार सिंह पूर्व सरपंच दामोदर सिंह उमरारा किसान मोर्चा कोठी मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा , पुराना शहर अध्यक्ष राजू वाल्मीकि, एससी मोर्चा के कोठी मंडल अध्यक्ष अमन वाल्मीकि , युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष पुराना शहर अनिल धारिया , युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिंह , युवा मोर्चा उपाध्यक्ष संजू कुशवाहा , दीपक परमार बरौली , जिला मंत्री धीरू परिहार , देवेंद्र त्यागी राजाखेड़ा, अग्येश त्यागी मनिया, परीक्षित परमार, मोहित परमार महिला मोर्चा से प्रियंका तोमर, युवा मोर्चा के गगन बघेल , अरुण त्रिपाठी , बंगाली कुशवाह , रवि श्रीवास्तव , रवि कश्यप , लक्ष्य वसुंधरा के उपाध्यक्ष जीतू बंसल, धौलपुर विधानसभा प्रभारी लल्लू राना छावनी , कार्यक्रम राम पूजन के आचार्य एवं लक्ष्य वसुंधरा के महासचिव कृष्ण मुरारी हरदेनिया, सहित कई लक्ष्य वसुंधरा 2023 व भाजपा के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए इस अवसर पर धौलपुर लक्ष्य वसुंधरा 2023 के जिलाध्यक्ष ललित सोनी ने सभी पधारे हुए लोगों का आभार एवं अभिनंदन अभिनंदन व्यक्त किया

मोहित सिंह परमार रिपोर्टर धौलपुर राजस्थान से

Previous article समुद्र में केबल बिछाने में आत्मनिर्भर बना भारत, PM Modi Live
Next article राजस्थान राजनीतिक संकट: Ashok Gehlot और Sachin Pilot का पैच-अप
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version