Home देश Tata से लेकर Maruti तक ये 5 CNG कारें जल्द होंगी लॉन्च, जानिए क्या होगा खास?

Tata से लेकर Maruti तक ये 5 CNG कारें जल्द होंगी लॉन्च, जानिए क्या होगा खास?

0
Tata से लेकर Maruti तक ये 5 CNG कारें जल्द होंगी लॉन्च, जानिए क्या होगा खास?
file photo by google

Tata से लेकर Maruti तक ये 5 CNG कारें जल्द होंगी लॉन्च, जानिए क्या होगा खास?

सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक ये सभी कंपनियां जल्द ही अपने मशहूर मॉडल के नए सीएनजी वेरिएंट बाजार में उतारने जा रही हैं।

देश में पारंपरिक जीवाश्म ईंधन की आसमान छूती कीमतों के कारण देश में सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों (आगामी सीएनजी कारों) की मांग बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए कई कंपनियां आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए अपने खुद के सीएनजी ब्रांड बाजार में उतारने जा रही हैं। अगर आप भी आने वाले फेस्टिव सीजन में सीएनजी कार खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है।
हम आपको टाटा से लेकर मारुति और अन्य कंपनियों तक आज लॉन्च होने वाली पांच सीएनजी कारों के बारे में बताएंगे। तो चलो शुरू हो जाओ।

ये भी देखे :- Google Maps में अब यात्री बस से जुड़ी जानकारी रियल टाइम में देख सकेंगे, ऐसे करें इस्तेमाल

फोर्ड एस्पायर सीएनजी

फोर्ड अपनी कॉम्पैक्ट सेडान एस्पायर को सीएनजी किट के साथ लॉन्च कर सकती है, जिसमें हुंडई की ऑरा इस सेगमेंट में एकमात्र फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट है। कंपनी ने पहले भी इस कार के सीएनजी वेरिएंट बाजार में उतारे थे जिसे बाद में बंद कर दिया गया था। अब कंपनी इसे एक बार फिर त्योहारी सीजन के दौरान बाजार में लॉन्च कर सकती है.

ये भी देखे : 32 km/kg तक का शानदार माइलेज देती है ये शानदार CNG कारें, कीमत है 6 लाख रुपए से कम

मारुति सुजुकी डिजायर

मारुति एक बार फिर एक और पॉपुलर कार को अपडेट करने जा रही है। कंपनी इस कार को CNG ओरिएंटेड में अपडेट करने जा रही है। मारुति की एस-सीएनजी तकनीक देश में काफी विश्वसनीय और सुरक्षित मानी जाती है। सूत्रों के मुताबिक त्योहारी सीजन तक कंपनी इस लोकप्रिय ब्रांड के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करेगी।

मारुति सुजुकी सेलेरियो

घरेलू कार निर्माता मारुति इस लोकप्रिय हैचबैक कार की नई पीढ़ी को लॉन्च करने वाली है। इसमें पारंपरिक फ्यूल इंजन के अलावा सीएनजी का भी ऑप्शन मिलेगा। नए अपडेट में यह कार अपने पुराने वेरिएंट से ज्यादा दमदार होगी। कार मौजूदा वेरिएंट में सीएनजी पर 31 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है, जिससे आने वाली नई पीढ़ी की कार का बेहतर माइलेज देने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े:- बार-बार करना पड़ता है फोन चार्ज, फोन ( phone) में तुरंत करें ये सेटिंग, बढ़ जाएगी फोन की बैटरी लाइफ

टाटा टिगॉर सीएनजी

Tata एक और कॉम्पैक्ट सेडान Tigor को अपडेट कर रही है। खबरों के मुताबिक कंपनी इस कार में सीएनजी का ऑप्शन देने वाली है। इसके अलावा कंपनी इसमें 86 PS 1.2L पेट्रोल इंजन देती है। माना जा रहा है कि सीएनजी वेरिएंट ग्राहकों को पेट्रोल से काफी सस्ता होगा, कंपनी इस कार को त्योहारी सीजन के बीच में भी लॉन्च करने जा रही है।

टाटा टियागो सीएनजी

देश की एक और ऑटो निर्माता कंपनी टाटा भी अपनी कार टियागो के सीएनजी वेरिएंट को लेन में लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसके सीएनजी वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान पब्लिकली स्पॉट किया गया था। कंपनी इस कार में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन देने जा रही है, लेकिन सीएनजी का विकल्प भी देने की बात कही गई है। कंपनी इसे दिवाली के आसपास बाजार में लॉन्च कर सकती है।

ये भी देखे :- EV Electric Scooters का पहला शोरूम अब खुला

Previous article Google Maps में अब यात्री बस से जुड़ी जानकारी रियल टाइम में देख सकेंगे, ऐसे करें इस्तेमाल
Next article  Ola-Uber से सफर हुआ महंगा, 15% बढ़ा किराया, ड्राइवर कर रहे थे मांग?
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version