Home दुनिया 54 साल के शख्स का Extra marital affair , बीमार पत्नी से था परेशान

54 साल के शख्स का Extra marital affair , बीमार पत्नी से था परेशान

0
54 साल के शख्स का Extra marital affair , बीमार पत्नी से था परेशान

extra marital affair के  कारण 54 साल  शख्स का  बीमार पत्नी से था परेशान

सात जनमों तक साथ रहने के वादे निभाना आजकल लोगों को भारी पड़ने लगा है। तभी तो वह ज़िंदगी में थोड़ी सी मुसीबत फेस करने से ही इतना घबरा जाते हैं कि रिश्तों से भागने के ही मंसूबे बनाने लगते हैं। लेकिन धोखा देने वालों को उनके कर्मों की सज़ा भी मिलती है। कुछ ऐसा ही किस्सा आज हम आपको यहां बताने जा रहे हैं….

दरअसल 51 वर्षीय पत्नी को कई तरह की बीमारियों से घिरा देखकर एक 54 साल का शख्स इतना घबरा गया कि अपने ही लिए बुरा कर बैठा। उसने इस परेशानी से उबरने के लिए एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर extra marital affair

का सहारा लिया. शख्स ने बताया, कि उसकी पत्नी को हृदय रोग सहित कई बीमारियां हैं. उसने पत्नी की देखभाल करने के लिए चार साल पहले काम छोड़ दिया था. लेकिन उसका स्वास्थ्य और भी खराब हो गया. शख्स को लगने लगा कि बीमारी से बढ़ी नकारात्मकता की वजह से पत्नी और जीना नहीं चाहती.

यह भी पढ़े:- कभी देखे हैं Mahindra Scorpio में इतने बड़े अलॉय व्हील्स, अतरंगी हुआ SUV का लुक

यह भी पढ़े:- ग्राहकों की पसंदीदा बड़े आकार की Car आने वाली है,  फीचर्स दिल को खुश करने वाली हैं

इसलिए अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ने और उसे रंगीन बनाने के लिए इस शख्स ने एक डेटिंग वेबसाइट का सहारा लिया. वह साइट पर गया और एक खूबसूरत महिला से मिला. एक महीने से हर दिन वह एक दूसरे को मैसेज करने लगे. उसके परिवार में से किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं है. शख्स का कहना है कि अगर उन्हें पता होता तो वे मुझे घर से बाहर निकाल देते. शख्स और महिला ने एक दूसरे से मिलने का प्लान बनाया लेकिन आदमी का शक तब बढ़ गया जब महिला ने एंड मोमेंट पर प्लान केंसिल कर दिया। तब तक शख्स उससे मिलने घर से निकल चुका था.

महिला से मिलने की ज़िद उस पर हावी हो गई थी. वह महिला के बताए पते पर एक नोट छोड़ आया लेकिन बाद में उसे कॉल आया कि वह महिला वहां नहीं रहती. इस घटना के बाद शख्स ने फिर महिला से संपर्क किया लेकिन महिला ने उसे अपना पता देने से साफ इनकार कर दिया. अब शख्स को लगता है कि उसका इस्तेमाल किया गया है.

एक्सपर्ट ने शख्स को सुझाव दिया कि अपनी पत्नी को संभालना आपके लिए मुश्किल है लेकिन दूसरी महिला के पास जाना इसका कोई हल नहीं है. आपकी पत्नी बहुत बीमार हैं और वो डिप्रेस्ड भी लगती हैं. आपके मन में जो भी है, उस बारे में अपनी पत्नी से बात करें, चिंताओं के बारे में उससे बात करें और उससे कहें कि वो अपने डॉक्टर से जरूर मिले.

डिप्रेशन से उबरने के बाद वो जरूर अच्छा महसूस करेंगी. उसे बताएं कि आप दोनों को अपने जीवन पर नए सिरे से विचार करने की जरूरत है. कपल्स काउंसलर से एक साथ बात करें. उन्हें इस स्थिति से निकालने की कोशिश करें, ये आप दोनों के लिए अच्छा होगा.

यह भी पढ़े:-vaccine in Rajasthan || राजस्थान में वैक्सीन नहीं लगवाने वालों पर नहीं होगी सख्ती

यह भी पढ़े:-  ये भारत की सबसे सस्ती Electric Cars हैं, जो एक बार चार्ज करने पर कई सौ किमी की रेंज देती हैं

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़  के समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Youtube से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप को Twitter पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Facebook से जुड़े’

Previous article Horror Restaurant: Saudi Arab का भूतिया रेस्त्रां
Next article vaccine in Rajasthan || राजस्थान में वैक्सीन नहीं लगवाने वालों पर नहीं होगी सख्ती
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version