Friday, April 19, 2024
a

HomeराजनीतिExamination Bill 2022: प्रदेश में अब नकल करने वालों पर लग सकता...

Examination Bill 2022: प्रदेश में अब नकल करने वालों पर लग सकता है एक करोड़ जुर्माना

राजस्थान में पेपर लीक और नकल के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए विधानसभा में अशोक गहलोत सरकार ने नकल विरोधी बिल (Examination Bill ) पेश कर दिया है। इसके साथ ही सरकार को हाईकोर्ट में दायर की गई रीट परीक्षा की जांच सीबीआई से कराने की याचिका पर भी राहत मिल गई है। हाईकोर्ट ने एसओजी की जांच पर संतुष्टि जताते हुए खुद भी इस मामले में मॉनिटरिंग की इच्छा जताई है। सरकार ने विधानसभा में राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (Rajasthan Public Examination Bill 2022) बिल पेश कर दिया है। ये बिल 1992 के कानून का स्थान लेगा। सरकार ने नया बिल लाने से पहले पुराने कानून में संशोधन की ज़रूरत बताई थी।

कड़ी सज़ा का प्रावधान
नए कानून में पेपर लीक प्रकरण के दोषी को तीन से 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है, साथ ही 10 करोड़ के जुर्माने का प्रावधान भी है। सरकार ने नकल करना या कराने में साधनों का उपयोग, कुंजी, पेपर, पेपर लीक या किसी गैजेट का उपयोग करने को अपराध माना है। इस तरह की किसी भी मामले की जांच एडिशनल एसपी से ऊपर के अधिकारी करेंगे। जरूरत पड़ने पर अधिकारी आरोपी की संपत्ति नीलाम या कुर्क भी कर सकेंगे। इस तरह के अपराध को गैर जमानती माना गया है। नकल पर तीन साल सजा के साथ एक लाख जुर्माना देना होगा इसे नहीं भरने की स्थिति में नौ महीने की अतिरिक्त सजा दी जाएगी। परीक्षार्थी या किसी अन्य के अनुचित साधन का उपयोग पर भी पांच से दस साल की सजा के साथ एक लाख से 10 करोड़ का जुर्माने भरना होगा। जुर्माना नहीं देने पर दो साल कैद की सजा और बढ़ाने का प्रावधान जोड़ा गया है। इसके अतिरिक्त दोषी परीक्षार्थी को दो साल परीक्षा से डिबार भी किया जा सकेगा।

संशोधित कानून के दायरे में परीक्षाएं
संशोधित कानून के दायरे में आरपीएससी, हाईकोट, कर्मचारी चयन बोर्ड, विश्वविद्यालय, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, पुलिस भर्ती और सार्वजनिक उपक्रम बोर्ड सहित राज्य में होने वाली सभी परीक्षाएं शामिल होंगी। इसके लागू होने के बाद परीक्षाओं की सिक्योरिटी पहले से अधिक कड़ी हो जाएगी तथा परीक्षार्थी और परीक्षा से जुड़े लोगों को ही परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जाएगी।

अभी भी नकल में शामिल परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोकने और परीक्षा से बाहर करने के प्रावधान हैं लेकिन अब प्रावधान और कड़े किए गए हैं। इन प्रावधानों के अलावा नकल और पेपर लीक से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए सरकार ने अलग से डीजे स्तर के कोर्ट की व्यवस्था की है। वहीं जरूरत पड़ने पर अधिकारियों को आरोपी की संपत्ति नीलाम या कुर्क  करने का भी अधिकार दिया है। इस संशोधित बिल को कुछ ही दिनों में पास कर दिया जाएगा, जिसके बाद नकल की रोकथाम के लिए कड़ा कानून बन जाएगा। इस कानून के अस्तित्व में आने से पेपर लीक और नकल जैसे अपराधों पर प्रभावी रोक लग सकेगी। 

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments