Bhim विधायक सुदर्शन सिंह रावत के अथक प्रयास से भीम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न चिकित्सालयो में और 12 चिकित्सकों की हुई नियुक्ति।
- पिछले 15 बरसों से भाजपा कुशासन में भीम विधानसभा क्षेत्र चिकित्सकों के लिए तरस रहा था
- ग्राम वासियों को मिलेगी अब और बेहतर चिकित्सा सुविधा
- विधायक ने जताया माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री का आभार
राजसमन्द के के ग्वाल18 दिसंबर 2020 शुक्रवार । भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने भीम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न चिकित्सालयो में पिछले 15 वर्षों से भाजपा के कुशासन में रिक्त पड़े चिकित्सकों के पद पर चुनाव जीतने के पश्चात ही भरने के लिए सम्मानीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डॉ रघु शर्मा माननीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री से बार-बार गुहार लगाई ताकि ग्राम वासियों को चिकित्सकों के आने से बेहतर चिकित्सा उपलब्ध हो ।
आज इसी का फल है कि भीम विधानसभा क्षेत्र की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पूरे चिकित्सक की नियुक्ति हो चुकी है। विधायक रावत ने इसके लिए सम्मानीय मुख्यमंत्री और माननीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया ।
ये भी देखे:- MP Diya Kumari की किसानों से अपील- कांग्रेस के छलावे में नहीं आये
चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय राजस्थान सरकार ने कल आदेश निकाल कर 12 चिकित्सकों की नियुक्ति भीम विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छापली, देवगढ़, भीम तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंदवा, बग्गड़,, कुंवाथल, जस्साखेड़ा, दिवेर, बार, बरार मैं कुल 12 चिकित्सकों की नियुक्ति की है ।
ये भी देखे:- यदि आप 3 महीने तक खाद्यान्न नहीं लेते हैं, तो आपका Ration Card रद्द हो सकता है
गौरतलब है कि इसके पहले विधायक रावत के अथक प्रयास से पिछले 1 वर्ष में 14 चिकित्सकों की भी नियुक्ति हो चुकी है । इसके अलावा लंबे अरसे से खाली पड़ें एएनएम, नर्स ग्रेड-2, जीएनएम, मेल नर्स प्रथम, वार्ड बॉय प्रसाविका तथा सूचना सहायक आदि 87 पदों पर भी नियुक्ति हुई
ये भी देखे :-73,781 करोड़ रुपये के MSP वाले धान, 44 लाख किसानों को लाभ हुआ