Sunday, November 24, 2024
a

Homeहटके ख़बरेDetel Easy इलेक्ट्रिक बाइक केवल 19999 में

Detel Easy इलेक्ट्रिक बाइक केवल 19999 में

Detel Easy इलेक्ट्रिक बाइक केवल 19999 में: Detel Easy इलेक्ट्रिक बाइक, जिसे दिल्ली की एक कम्पनी Detel ने लांच किया है. २५ किलोमीटर प्रति घन्टा की स्पीड से चलने वाली  वाली इस बाइक पर कम्पनी के अनुसार २० पैसे प्रति किलोमीटर खर्च आता है.

Detel कम्पनी का दावा है कि उनकी बाईक डिटेल ईज़ी दुनियां की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाईक है. यह बाईक 3 कलर वैरियेन्ट्स में उपलब्ध है जोकि हैं, जेट ब्लैक, मेटालिक रेड और पर्ल वाइट

Detel Easy इलेक्ट्रिक बाइक का वजन 56 किलोग्राम (KG) है. ३ साल की वारन्टी के साथ बैटरी जबकि इसके मोटर, कंट्रोलर और चार्जर पर एक साल की वारन्टी दी जा रही है.

डिटेल ईज़ी बाइक में 250W की 6-पाइप नियंत्रित, इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है. इसकी बैटरी 48V 12A LifePO4 है. इस बाइक में बेहतर बैलेंस के लिए नान रिमूवएबल बैट्री पाइअदान के नीचे दी गई है. बाइक में सेफ़्टी का ध्यान रखते हुए इसमें एडवांस्ड ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया गया है.

इस बाइक का यूज़र्ज़ को जो सबसे बड़ा फ़ायदा होने वाला है वह यह कि इस बाइक के लिये ना तो उन्हें रिजिस्ट्रेशन की ज़रूत पड़ेगी और ना ही ड्राइविंग लाइसेन्स लेने की. कम दूरी और, नारमल स्पीड और बार बार आने जाने के लिये यह बाइक किसी वरदान से कम साबित नहीं होगी.

इसे भी पढ़िय: New educational Policy

डिटेल ईज़ी बाइक की बैटरी को फ़ुल चार्ज होने के लिये सात से आठ घन्टे लगते हैं. इस वक्त हर बाइक के साथ कम्पनी की ओर से एक हैलमेट फ़्री दिया जा रहा है. दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रचलित करने के लिये इनकी की खरीदारी पर सब्सिडी देने की भी घोषणा की है. बाइक पर एक साथ २ लोग सवार होकर आसानी से सफ़र कर सकते हैं.

इस बाइक को आप डायरेक्ट आनलाइन या कम्पनी की वेब्साईट Detel से भी खरीद सकते हैं, जिसके लिये रु. २५००/- ट्रन्स्पोर्टेशन चार्जिस का भुगतान अतिरिक्त करना होगा.

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments