Home टेक ज्ञान दिल्ली पुलिस ने Twitter इंडिया के MD से 31 मई को बेंगलुरु में की पूछताछ, सामने आई ये बातें

दिल्ली पुलिस ने Twitter इंडिया के MD से 31 मई को बेंगलुरु में की पूछताछ, सामने आई ये बातें

0
दिल्ली पुलिस ने Twitter इंडिया के MD से 31 मई को बेंगलुरु में की पूछताछ, सामने आई ये बातें
File Photo Twitter

दिल्ली पुलिस ने Twitter इंडिया के MD से 31 मई को बेंगलुरु में की पूछताछ, सामने आई ये बातें

दिल्ली पुलिस ने Twitter इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी से 31 मई को बेंगलुरु में पूछताछ की थी और उसने बताया कि वह सिंगापुर में Yu Sasamoto को रिपोर्ट करता है।

कांग्रेस टूलकिट मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी से 31 मई को बेंगलुरु में पूछताछ की.

ट्विटर एमडी से पूछताछ में ये बातें सामने आईं

ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी से पुलिस ने उनके रिपोर्टिंग बॉस के बारे में पूछा, जिसमें उन्होंने कहा कि वह सिंगापुर में यू सासामोटो को रिपोर्ट करते हैं। इसके अलावा उन्होंने TCPIL या Twitter Inc  के बारे में भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया, जबकि दोनों कंपनियों के कर्मचारियों की मेल आईडी twitter.com पर हैं।

ये भी देखे:- सभी परिवर्तनीय कारें (Cars) जो आप भारत में खरीद सकते हैं

सामग्री को लेकर शिकायत पर यह कहा

मनीष माहेश्वरी ने भी कंपनी के निदेशक के बारे में करारा जवाब देते हुए कहा कि उन्हें भी एमसीए के रिकॉर्ड की जानकारी है. भारत में ट्विटर (Twitter) के एमडी होने के बावजूद मनीष माहेश्वरी का कहना है कि वह सिर्फ कंपनी का कारोबार देखते हैं. किसी भी सामग्री के संबंध में शिकायत के मामले में उन्होंने गोल चक्कर का जवाब भी दिया और कहा कि अगर किसी को कोई शिकायत है तो उसे help.twitter.com या twitter App पर भेजें.

नोटिस देने के लिए ट्विटर ऑफिस पहुंची थी दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 25 मई को ट्विटर (Twitter) पर नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा था। इसके अलावा पुलिस की 2 टीमें दिल्ली के लाडो सराय और गुरुग्राम में ट्विटर ऑफिस (Twitter Office) पहुंची थीं. बता दें कि कथित कांग्रेस टूलकिट मामले (Congress Toolkit Case) के संदर्भ में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट को ‘जोड़तोड़’ बताया गया था।

ये भी पढ़े:- आपके खाते में LPG Subsidy आ रही है या नहीं? घर बैठे मिनटों में ऐसे चेक करें

Previous article सभी परिवर्तनीय कारें ( Cars) जो आप भारत में खरीद सकते हैं
Next article CBSE Evaluation 2021: कैसे बनेगी मार्कशीट, जल्द आएगा 12वीं का मार्किंग मानदंड
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version