Friday, April 19, 2024
a

HomeUncategorized'Alien' बनने का क्रेज, कटवाए नाक, कान, होंठ, उंगलियां

‘Alien’ बनने का क्रेज, कटवाए नाक, कान, होंठ, उंगलियां

 ‘Alien’ बनने का क्रेज, कटवाए नाक, कान, होंठ, उंगलियां

अपनी नाक और ऊपरी होंठ काटने के बाद, एंथनी लोफ्रेडो ने अब अपने बाएं हाथ की दो अंगुलियों को काट दिया है। उन्होंने यह सर्जरी मैक्सिको में करवाई। दरअसल, एंथनी  ‘Black Alien’ जैसा बनना चाहता है।

 ‘Black Alien’ बनने की ख्वाहिश रखने वाले फ्रांस के एंथनी लोफ्रेडो एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, इस बार उन्होंने अपने हाथ को अजीबोगरीब पंजे जैसा दिखाने के लिए अपनी दो उंगलियां काट ली हैं। एंथनी ने न सिर्फ अपनी उंगलियां काट ली हैं। बल्कि इससे पहले उन्होंने अपनी नाक और ऊपरी होंठ को भी कटवा लिया है।

उन्होंने अपनी आंखों के अंदर टैटू भी बनवाया है। बता दें, 33 साल के एंथनी अपने बाएं हाथ की इन दोनों उंगलियों को काटने के लिए सर्जरी कराने मैक्सिको गए हैं।

यह भी पढ़े:-  खुशखबरी : ग्राहकों के खाते में ट्रांसफर हुए 237 रुपये!, रसोई Gas Cylinder पर फिर शुरू हुई सब्सिडी

लोफ्रेडो ने अपने पूरे शरीर पर टैटू गुदवाया है। इतना ही नहीं ‘ब्लैक एलियन’ बनने के लिए उन्होंने कई सर्जरी भी की हैं। इसके बावजूद, लोफ्रेडो का कहना है कि पूरी तरह से ‘ब्लैक एलियन’ बनने के लिए उन्हें अभी भी एक और 35 प्रतिशत बदलाव की जरूरत है।

इंस्टाग्राम पर अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘यह प्रोजेक्ट अभी खत्म नहीं हुआ है. ‘Black Alien’ बनने के मेरे सपने की एक और प्रक्रिया अभी पूरी हुई है. जबकि 35 फीसदी प्रक्रिया अभी पूरी होनी बाकी है. धन्यवाद मेरी इस सफल सर्जरी के लिए मेक्सिको को।

लोफ्रेडो ने सर्जरी के बाद अपने हाथ की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लेते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इसमें लिखा था, ‘शांति में… ऊर्जा के लिए धन्यवाद। अब अगले हाथ की तैयारी शुरू करें

यह भी पढ़े :- आम जनता को बड़ा झटका! रेडीमेड कपड़े और जूते खरीदना होगा महंगा, GST की दरें 5 से 12 फीसदी तक बढ़ेंगी

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments