Home राज्य शहर छत्तीसगढ़ CM Bhupesh Baghel ने की कई बड़ी घोषणाएं

CM Bhupesh Baghel ने की कई बड़ी घोषणाएं

0
CM Bhupesh Baghel  ने की कई बड़ी घोषणाएं
file photo by pro cg

CM Bhupesh Baghel  ने की कई बड़ी घोषणाएं

  • नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए शहीद महेन्द्र कर्मा के नाम से बनेगी आवासीय कालोनी
  • बारसूर को तहसील, फरसपाल, पालनार और बड़ेगुडरा को उपतहसील का दर्जा देने की घोषणा

ये भी देखे :- 6 से 7 लोगों का आपका परिवार इस CAR  में आसानी से फिट हो जाएगा, कीमत सिर्फ 3.97 लाख से शुरू

CM Bhupesh Baghel ने दंतेवाड़ा के हाई स्कूल मैदान में आयोजित आमसभा में जिले वासियों को अनेक विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने बारसूर को तहसील बनाने तथा फरसपाल, पालनार और बड़ेगुडरा को उपतहसील का दर्जा देने की घोषणा की। श्री बघेल ने इसके साथ ही दंतेवाड़ा जिले में 07 नए थाने और नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए शहीद महेन्द्र कर्मा के नाम से आवासीय कालोनी बनाने की घोषणा भी की है।

ये भी देखे :- Cinema Halls कल से 100% क्षमता के साथ देश भर में खुलेंगे, हॉल में फिल्में देखने से पहले जान लें ये महत्वपूर्ण नियम

CM Bhupesh Baghel ने ग्राम स्वरोजगार केन्द्र से बेरोजगारों को जोड़ने के लिए रिवाल्विंग फंड से 4 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी जिसमें से क्षेत्र के बेरोजगारों को दो साल ब्याज रहित ऋण दिया जाएगा। इसके साथ ही श्री बघेल ने ग्राम पंचायत मोफलनार में 50 सीटर बालक आश्रम छात्रावास,

ये भी देखे :- बजट (Budget) की मुख्य बातें- क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के बजट में आपके लिए कुछ खास है 

दन्तेवाड़ा में नगर में डंगनी नदी पर घाट निर्माण व उसके सौन्दर्यीकरण, नगर के विस्थापित व्यापारियों के लिए दुकान निर्माण, कुआकोण्डा नकुलनार में इंडोर स्टेडियम, बारसूर में मिनी स्टेडियम, किरन्दुल में बस स्टैण्ड का विस्तार, गीदम में शहीद महेन्द्र कर्मा पालिका बाजार, पुलिस लाईन में आवासीय सुविधा का विस्तार, धुरली से बासनपुर मार्ग पर 40 मीटर पुलिया निर्माण, नकुलनार महाराणा प्रताप चौक से जनपद कार्यालय कुआकोण्डा तक डिवाईडर और नालीयुक्त चौड़ी सड़क निर्माण, आदिवासी संस्कृति के संरक्षण हेतु संग्रहालय का निर्माण और सर्व बस्तरिया समाज दन्तेवाड़ा के लिए पातररास में सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है।

ये भी देखे :- क्या आपके फोन में नकली App भी मौजूद हैं? तो इस तरह से असली और नकली App की पहचान करें

 

NEWS SOURSCE BY PRO CG 

Previous article बजट (Budget) की मुख्य बातें- क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में आपके लिए कुछ खास है …
Next article Budget: सोना-चांदी, स्टील, तांबा, मोबाइल-चार्जर महंगा, आयकर में कोई बदलाव नहीं
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version