CM Bhupesh Baghel ने की कई बड़ी घोषणाएं
- नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए शहीद महेन्द्र कर्मा के नाम से बनेगी आवासीय कालोनी
- बारसूर को तहसील, फरसपाल, पालनार और बड़ेगुडरा को उपतहसील का दर्जा देने की घोषणा
ये भी देखे :- 6 से 7 लोगों का आपका परिवार इस CAR में आसानी से फिट हो जाएगा, कीमत सिर्फ 3.97 लाख से शुरू
CM Bhupesh Baghel ने दंतेवाड़ा के हाई स्कूल मैदान में आयोजित आमसभा में जिले वासियों को अनेक विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने बारसूर को तहसील बनाने तथा फरसपाल, पालनार और बड़ेगुडरा को उपतहसील का दर्जा देने की घोषणा की। श्री बघेल ने इसके साथ ही दंतेवाड़ा जिले में 07 नए थाने और नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए शहीद महेन्द्र कर्मा के नाम से आवासीय कालोनी बनाने की घोषणा भी की है।
ये भी देखे :- Cinema Halls कल से 100% क्षमता के साथ देश भर में खुलेंगे, हॉल में फिल्में देखने से पहले जान लें ये महत्वपूर्ण नियम
CM Bhupesh Baghel ने ग्राम स्वरोजगार केन्द्र से बेरोजगारों को जोड़ने के लिए रिवाल्विंग फंड से 4 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी जिसमें से क्षेत्र के बेरोजगारों को दो साल ब्याज रहित ऋण दिया जाएगा। इसके साथ ही श्री बघेल ने ग्राम पंचायत मोफलनार में 50 सीटर बालक आश्रम छात्रावास,
दन्तेवाड़ा में नगर में डंगनी नदी पर घाट निर्माण व उसके सौन्दर्यीकरण, नगर के विस्थापित व्यापारियों के लिए दुकान निर्माण, कुआकोण्डा नकुलनार में इंडोर स्टेडियम, बारसूर में मिनी स्टेडियम, किरन्दुल में बस स्टैण्ड का विस्तार, गीदम में शहीद महेन्द्र कर्मा पालिका बाजार, पुलिस लाईन में आवासीय सुविधा का विस्तार, धुरली से बासनपुर मार्ग पर 40 मीटर पुलिया निर्माण, नकुलनार महाराणा प्रताप चौक से जनपद कार्यालय कुआकोण्डा तक डिवाईडर और नालीयुक्त चौड़ी सड़क निर्माण, आदिवासी संस्कृति के संरक्षण हेतु संग्रहालय का निर्माण और सर्व बस्तरिया समाज दन्तेवाड़ा के लिए पातररास में सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है।
ये भी देखे :- क्या आपके फोन में नकली App भी मौजूद हैं? तो इस तरह से असली और नकली App की पहचान करें