Thursday, March 30, 2023
Homeराज्य शहरछत्तीसगढ़CM Bhupesh Baghel ने बीजापुर जिले को दी 328 करोड़ रूपए...

CM Bhupesh Baghel ने बीजापुर जिले को दी 328 करोड़ रूपए के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात

CM Bhupesh Baghel  ने बीजापुर जिले को दी 328 करोड़ रूपए के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात

NEWS DESK :- CM Bhupesh Baghel ने बीजापुर प्रवास के दौरान जिलेवासियों को 328 करोड़ रूपये लागत के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात दी, जिसमें 241 करोड़ 75 लाख रूपये लागत के 72 कार्यों का भूमिपूजन तथा 86 करोड़ 74 लाख रूपये लागत के 54 कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं।

ये भी देखे :- 16 जनवरी से शुरू होने वाला सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान, जानिए कैसे मिलेगा कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) 

CM Bhupesh Baghel ने इस अवसर पर बीजापुर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का लोकार्पण तथा महादेव तालाब सहित लोहा डोंगरी पार्क एवं शहरी गौठान बीजापुर का अवलोकन किया। भूमिपूजन किये जाने वाले कार्यों में दूरस्थ अबूझमाड़ ईलाके के गांवों को जोड़ने के लिए 37 करोड़ 92 लाख रूपए बेदरे-लंका मार्ग पर इन्द्रावती नदी में उच्च स्तरीय पुल एवं पिनकोण्डा तालनार मार्ग में मरी नदी पर 11 करोड़ रूपए की लागत से पुल निर्माण शामिल है। मुख्यमंत्री ने कोएनार-एरमनार से तोयनार सड़क निर्माण,

5 करोड़ 96 लाख की लागत से टिकलेर से रेड्डी सीमंेंट कांक्रीट सड़क निर्माण, 34 करोड़ 13 लाख रूपए की लागत से 15 ग्रामीण सड़कों का निर्माण, 37 करोड़ 9 लाख रूपये की लागत से भोपालपटनम-तारलागुड़ा डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य, एक करोड़ 75 लाख रूपये की लागत से गुड़साकाल स्टापडेम निर्माण, 1 करोड़ 64 लाख रूपये की लागत से मोदकपाल एनीकट निर्माण 2 करोड़ 51 लाख रूपये की लागत से मूसालूर में 3.15 एमव्हीए 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र निर्माण इत्यादि का शिलान्यास किया।

ये भी देखे :- इस बार 26 जनवरी (January) को सिर्फ चार हजार पास, पहचान पत्र अनिवार्य, चेकिंग सीमा पर होगी

CM Bhupesh Baghel  ने इस दौरान मंजरा-टोला विद्युतीकरण योजनातंर्गत 15 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत से 72 ग्रामों के 160 बसाहटों में विद्युतीकरण कर 3859 परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन प्रदाय, एक करोड़ 6 लाख रूपए की लागत से बीजापुर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल उन्नयन सहित बीजापुर, भैरमगढ़ एवं भोपालपटनम ब्लाक में 15 करोड़ 64 लाख रूपये की लागत से अधिकारी-कर्मचारी आवास निर्माण,

2 करोड़ 59 लाख रूपये की लागत से 36 पुलिया निर्माण, 2 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से धान खरीदी केन्द्रों में चबूतरा निर्माण, एक करोड़ 35 लाख रूपये की लागत से मद्देड़ में तेन्दूपत्ता गोदाम निर्माण, 2 करोड़ 8 लाख रूपये की लागत से भोपालपटनम में आईटीआई भवन निर्माण, 14 करोड़ 71 लाख रूपये की लागत से कुटरू-बेदरे डामरीकृत सड़क, एक करोड़ 68 लाख रूपये की लागत से चेरपल्ली-यापला सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

ये भी देखे ;-ITR फाइल करने की आज आखिरी तारीख है, अगर नहीं भरा तो कल से देना होगा जुर्माना , इस तरह से भरें ऑनलाइन 

 

 

NEWS SOURCE BY PRO CG 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments