CM Baghel ने कोरबा जिले को दी 836 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात :
- कोरबा मेडिकल कॉलेज का नामकरण स्व. श्री बिसाहू दास महंत के नाम पर होगा
- अजगरबहार और बरपाली बनेंगे तहसील
- अशोक वाटिका को ऑक्सीजोन बनाने 10 करोड़ राशि की घोषणा
- इंदिरा स्टेडियम में स्पोर्ट्स एकेडमी की मंजूरी
- भैंसमा कॉलेज का नामकरण श्री प्यारेलाल कंवर के नाम पर
ये भी देखे :- 100 मिलियन क्रेडिट और डेबिट कार्ड डेटा लीक, Bitcoin (बिटकॉइन) के बदले बेच रहे हैकर्स
- CM Baghel ने कोरबा प्रवास के दौरान जिलेवासियों को 836 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्योंं की सौगात दी। साथ ही मुख्यमंत्री ने कोरबा जिला के लोगों के विकास और समृद्धि के लिए विभिन्न घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री ने कोरबा के घण्टाघर मैदान स्थित ओपन ऑडिटोरियम में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र के लोगों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर अजगरबहार और बरपाली को तहसील बनाने की घोषणा की।
ये भी देखे:- 6 जनवरी से किराया बढ़ाने के लिए रेलवे ( railway) ,जानिए किस शहर के लिए कितना पैसा खर्च करना होगा
मुख्यमंत्री ने राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल की मांग पर कोरबा के मेडिकल कॉलेज का नामकरण पूर्व विधायक स्व. श्री बिसाहू दास महंत के नाम पर करने की घोषणा की। उन्होंने कोरबा शहर स्थित अशोक वाटिका उद्यान को ऑक्सीजोन के रूप में विकसित करने 10 करोड़ रूपए की राशि देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने भैंसमा स्थित महाविद्यालय का नामकरण श्री प्यारेलाल कंवर के नाम पर करने की घोषणा की। कोरबा शहर में स्थिति इंदिरा स्टेडियम में स्पोर्ट्स एकेडमी बनाने की घोषणा भी की।
ये भी देखे :- Raipur : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सेंट्रल लायब्रेरी ( Central library ) का किया लोकार्पण
CM Baghel ने कोरबा के घण्टाघर मैदान स्थित ओपन थियेटर में आयोजित आमसभा में जिलेवासियों को 836 करोड़ रूपए से अधिक के 883 कार्योंं का भूमिपूजन, लोकार्पण तथा सामग्री वितरण कर सौगात दी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विकास कार्यों के लिए जिलेवासियों को बधाई देते हुए कहा कि जिले में सड़कों के मरम्मत एवं निर्माण से आवागमन की सुविधा बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा एफसीआई में चावल जमा करने की अनुमति मिल जाने से अब राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी बिना किसी व्यवधान के हो सकेगी।
ये भी देखे :- CM कोरबा जिलेवासियों को देंगेे 836 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात
CM Baghel ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाने तथा फसल उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य के किसानों को 10 हजार रूपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देने के उद्देश्य से राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की गई है। किसानों को तीन किश्त में 4500 करोड़ रूपए की राशि दी जा चुकी है। चौथी किश्त की राशि इस वित्तीय वर्ष के खत्म होने से पहले किसानों के खाते में पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान हितैषी नीतियों और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के चलते राज्य में किसानों की संख्या में बीते दो सालों में ही डेढ़ गुना की वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान राज्य शासन की योजनाओं से निश्चित रूप से लाभान्वित हो रहे हैं।
ये भी देखे :-WhatsApp मैसेज में इस लिंक पर क्लिक करने की न करे भूलें, सरकार ने चेतावनी जारी की
उन्होंने कहा कि गांधी जी के सुराजी गांव परिकल्पना को सिद्ध करते हुए राज्य शासन किसानों के हित के लिए योजना बना रही है। गोधन न्याय योजना से किसान गोबर बेचकर मोटर साईकल की खरीदी कर रहे हैं। उन्होंने महोरा स्थित गौठान में संचालित आजीविका संवर्धन के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गौठान में महिलाएं गोबर बेचकर लाभ कमाने के साथ वर्मी कम्पोस्ट बनाकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी हो रही है।
ये भी देखे :- Kangana के बयानों को बताया व्यर्थ-संयम से बात चित करनी चाहिए थी
शासन द्वारा राज्य में 7400 गौठान स्वीकृत किए गए हैं। 4700 गौठान निर्मित हो चुके हैं तथा 11 हजार पंचायतों में गौठान स्थापित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि गौठान में महिलाएं मुर्गी पालन, सब्जी की खेती, मशरूम उत्पादन, वर्मी खाद उत्पादन करके लाभ कमा रहीं हैं।CM Baghel ने 20 लाख रूपए तक के निर्माण कार्यों को कराने का टेंडर स्थानीय युवा स्नातक इंजीनियरों को दिए जाने की बात कही।
राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। राजस्व मंत्री ने मेडिकल कॉलेज का नाम स्व. श्री बिसाहू दास महंत के नाम पर नामकरण करने तथा अशोक वाटिका को ऑक्सीजोन के रूप में विकसित करने 10 करोड़ रूपए की राशि मंजूर करने घोषणा के लिए भी CM Baghel का आभार जताया। उन्होंने कोरबा में एल्युमिनियम पार्क बनाने आग्रह किया।
ये भी देखे :- 1 जनवरी 2021 से, आपका Mobile Number 10 के बजाय 11 अंकों का होगा, ऐसा है नया नियम
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, सांसद कोरबा श्रीमती ज्योत्सना महंत, जिले के प्रभारी मंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक पाली-तानाखार श्री मोहित राम केरकेट्टा, विधायक कटघोरा श्री पुरूषोत्तम कंवर, विधायक कसडोल सुश्री शकुंतला साहू, विधायक रामपुर श्री ननकी राम कंवर, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद सहित आईजी बिलासपुर संभाग आयुक्त श्री रतन लाल डांगी, कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा, नगर निगम आयुक्त श्री एस. जयवर्धन एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण तथा गणमान्य नागरिकगण मौजूद थे।
ये भी देखे :- भारत इस मामले में चीन को हरा सकता है, Maruti के चेयरमैन ने बताई योजना