Home राज्य शहर राजस्थान Cheemana क्लस्टर के ऊंट पालक फेडरेशन गठन किया गया

Cheemana क्लस्टर के ऊंट पालक फेडरेशन गठन किया गया

0
Cheemana क्लस्टर के ऊंट पालक फेडरेशन गठन किया गया
फाइल फोटो Cheemana

न्यूज़ डेस्क :- जोधपुर जिले के Cheemana चिमाणा गांव में उरमुल सीमांत समिति बज्जू द्वारा सेंटर फॉर पाॅस्टोरालिझ्म सहजीवन उरमुल ट्रस्ट,डेझर्ट रिसर्च सेंटर के सहयोग से चिमाणा क्लस्टर के ऊंट पालक फेडरेशन गठन किया गया

इस दौरान सहज संस्थान के बाबुराम जी विश्नोई ने ऊंटपालको संबोधित किया संघटन महत्व समझाते हूए ऊंटपालक को अपनी जिम्मेदारी से अवगत कराया और कहा की मरूस्थल जिलों में एक शक्तिशाली संघटन बनकर ऊंटपालकों की समस्याओं निराकरण अतः पैरवी करने के लिए यह संघटन कार्यशील एंव कारगर रहेगा

उरमुल सीमांत समिति के समन्वयक राजेन्द्र प्रसाद ने द केमल पार्टनरशिप कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा ऊंटपालकों के हित एंव पशुओं के स्वास्थ्य टीकाकरण शिविरों का आयोजन करना , ऊंटणी के दुध को बाजार प्राप्त करने के लिए यह संघटन कार्यशील रहे एंव दुध संग्रह , दुध संकलन कर एक उद्यम स्थापित करने का प्रयास करें उरमुल परिवार सतत जिम्मेदारी से ऊंटपालकों के साथ रहेगी।

यह भी देखे :- इस वजह से सौम्या टंडन छोड़ रही हैं ‘Bhabi Ji Ghar Par Hain’

इस कार्यक्रम में 25 गाँव के ग्रामीण स्तरीय ऊंट पालक कमिटी से 40 सदस्यों ने भाग लिया और फेडरेशन की कार्यकारिणी कमिटी के लिए जोधपुर जिलें के चिमाणा क्लस्टर से सदस्यों का चयन किया गया!

कार्यक्रम का समापन उरमुल के मोतीलाल , दिपक गोडे , सावंताराम ने उपस्थित ऊंटपालक एंव मान्यवरों का आभार माना , साथ ही ऊंटपालकों की ओर से जोराराम जी, कालूसिंह भवंराराम जी उगमाराम जी ने उरमुल परिवार की पहल एंव ऊंटपालकों की हित के सोच कि प्रंशसा की।

चीमाणा से फूसाराम सारण की रिपोर्ट

Previous article जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ Police अधीक्षक की अध्यक्षता में बैठक
Next article Ram Mandir पर आपका नाम भी दर्ज करे, देखें कैसे संभव होगा
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here